बीते चार दिनों तक लगातार बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसके बाद एक दिन मौसम ने थोड़ी राहत दी लेकिन आज फिर बरसात ने दिन में अंधेरा कर दिया। मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई स्थानों पर पेड़ गिरने और दीवारों की गिरने की भी सूचना मिली है।
दोपहर बाद इस कदर बादलों ने ऐसा घेरा की दिन में अंधेरा छा गया। सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों को दिन में भी अपनी लाइट जलानी पड़ी। तेज बारिश और जलभराव के चलते लोग परेशान हैं। शहरी और ग्रामीण लोग अभी बाढ़ से निजात पाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे । लेकिन बिन मौसम बरसात ने लोगों को हलकान कर दिया है।
यमुनापार कि नारीबारी में आकाशीय बिजली गिरने से जहां युवक के झुलसने की की जानकारी मिली तो वही गंगा पार के मऊआइमा में एक बार फिर वजिपुर के एक घर पर बिजली गिरने से घर का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में परिवार का कोई भी सदस्य हताहत नहीं हुआ। लेकिन पूरा घर तहस.नहस हो गया। गंगा -यमुना का जल स्तर भले ही कं हो गया हो लेकिन भारी बारिस ने शहर में बाढ़ जैसे हालात बना दिए है।