आजम खां के खिलाफ विभिन्न आरोपों में 72 मुकदमे हैं। इनमें 71 मुकदमों में आजम को अदालतों से जमानत मिल चुकी है। एक मुकदमा शत्रु संपत्ति का है जिसमें जमानत के लिए आजम की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। शत्रु संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जे का है आरोप यह मुकदमा तीन साल पहले 2019 में रामपुर जनपद के अजीमनगर थाने में लिखा गया था जिसमें पुलिस ने विवेचना कर चार्जशीट दायर की है।
प्रयागराज•May 05, 2022 / 09:54 pm•
Sumit Yadav
आज़म खान की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, जजमेंट रिज़र्व
Hindi News / Prayagraj / आज़म खान की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, जजमेंट रिज़र्व