तेज़ रफ़्तार में चल रही आटो से बाहर युवक का हाथ और चेहरा दिख रहा है वह तेजी से चिल्ला रहा है। लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। युवक के साथ हुई अमानवीयता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है की वीडियो रेलवे स्टेशन के आसपास का बताया ज़ा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है की यह युवक कुछ लोगों पर ईंट पत्थर मार रहा था। जिससे लोगों ने दूर ले जाने के लिए उसे आटो में बांधकर बैठाया था। ऑटो में बांधकर बिठाया गया यह युवक मानसिक तौर पर बिछिप्त बताया ज़ा रहा है।
इसे भी पढ़े-अमिताभ के सम्मान से इतराया प्रयागराज – 50 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहा छोरा गंगा किनारे वाला
हालांकि एसपी सिटी ने कहा की युवक को जिस तरह से आटो से ले जाया ज़ा रहा है वह तरीका बिल्कुल ग़लत है। जांच कराई ज़ा रही है जो भी दोषी होंगें उनपर कारवाई की जायेगी। लेकिन अभी तक ऑटो में बैठे हुए दो व्यक्तियों की पहचान नहीं की जा सकी है एसपी सिटी के मुताबिक सीसीटीवी कैमरा से ऑटो का नंबर देखा जा रहा हैएउसको ट्रेस कराया जा रहा है। जिससे पता चल सके कि युवक को कहां छोड़ा गया और आगे की कार्यवाई की जा सके।