scriptपूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की महिला मित्र ने दीवार में चुनवाए थे पांच करोड़ रूपये, ईडी की जांच में खुलासा | Former minister Gayatri Prajapati's girl friend had collected 5 crore | Patrika News
प्रयागराज

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की महिला मित्र ने दीवार में चुनवाए थे पांच करोड़ रूपये, ईडी की जांच में खुलासा

वृहस्पतिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पर ईडी द्वारा छापेमारी और कार्रवाई के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। गायत्री प्रजापति और उनकी महिला मिश्र के घर से भारी कैश बरामद किया गया है।

प्रयागराजMar 15, 2024 / 10:28 pm

Krishna Rai

ed_raid_on_gayatri_prajaptis_house_1.jpg
ईडी ने यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अखिलेश यादव के करीबी गायत्री प्रजापति के घर पर बुधवार को छापा मारा था। काफी देर चली छापेमारी के बाद ईडी ने गायत्री के बेटे अनुराग प्रजापति को हिरासत में लिया था और पूर्व मंत्री के घर से निकलते समय ईडी ने काफी दस्तावेज भी समेटे थे। वहीं खुलासा हुआ है कि ईडी को गायत्री प्रजापति के घर से 40 लाख कैश बरामद हुआ था। इसके अलावा ईडी द्वारा गायत्री प्रजापति की महिला मिश्र गुड्डा देवी के भी अमेठी स्थित आवास पर छपेमारी की गई थी। जहां से पांच करोड़ रूपये कैश बरामद होने की भी सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि गायत्री की महिला मित्र गुड्डा देवी ने पांच करोड़ रूपये कैश घर के अंदर दिवार में चिनवाया था। यानि कि ईडी दिवार के अंदर से पैसे बरामद किए हैं। खुलासे के बाद तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
छापे के दौरान बिगड़ गई थी पूर्व मंत्री के विधायक पत्नी की तबियत
ईडी ने वृहस्पतिवार को अमेठी स्थित पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पर छापा मार कर कार्रवाई की थी। इस दौरान मंत्री के घर के बाहर भारी सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद किए गए थे। वहीं ईडी के कार्रवाई के दौरान पूर्व मंत्री की विधायक पत्नी महराजी देवी की तबियत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था।

Hindi News / Prayagraj / पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की महिला मित्र ने दीवार में चुनवाए थे पांच करोड़ रूपये, ईडी की जांच में खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो