scriptपूर्व पीएम की पोती ने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप, पूर्व CM के पोते से हुई है शादी | Domestic Violence News Former PM VP Singh grand Daughter Adrija singh | Patrika News
प्रयागराज

पूर्व पीएम की पोती ने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप, पूर्व CM के पोते से हुई है शादी

Domestic Violence News: पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती ने अपने साथ मारपीट और अभद्रता किए जाने की बात कही है।

प्रयागराजMay 22, 2023 / 05:43 pm

Rizwan Pundeer

Domestic Violence

Domestic Violence: वीपी सिंह की पोती अद्रीजा और उनके पति अर्केश।

Domestic Violence News: पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती आद्रीजा मंजरी सिंह ने अपने पति बोलंगीर राजघराने के अर्केश नारायण सिंह देव पर घरेलू हिंसा, मारपीट और दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। आद्रीजा ने पति के साथ-साथ ससुर और ससुराल पक्ष के कुछ और लोगों के खिलाफ भी मुकदमा किया है। देहरादून के राजपुर थाने में ये केस दर्ज कराया गया है। आद्रीजा ने कहा है कि उनको पति अर्केश, उनके मैनेजर हरि सिंह, ससुर अनंग उदय सिंह और देवर अलिकेख नारायण ने उनको घर में घुसने से रोका और मारपीट करते हुए जान से मारने धमकी दी।


2017 में हुई थी शादी
पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती आद्रीजा की शादी 2017 में ओडिशा के पूर्व सीएम आरएन सिंह देव के पोते अर्केश से हुई थी। बीते कुछ समय से परिवार देहरादून में रह रहा है। हाल ही में आद्रीजा ने ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस अभी सिर्फ जांच जारी होने की बात कह रही है।
एक तरफ अद्रीजा मंजरी की ओर से पति और ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर अर्केश नारायण सिंह देव का कहना है कि अद्रीजा सरोगेसी के जरिए बच्चा चाहती हैं। साथ ही वह बालागीर से विधायक का टिकट मांग रही हैं। इसी के लिए वो मुकदमा लिखाकर ब्लैकमेल कर रही हैं।

Hindi News / Prayagraj / पूर्व पीएम की पोती ने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप, पूर्व CM के पोते से हुई है शादी

ट्रेंडिंग वीडियो