इसका पता तब चला जब मऊआइमा की रहने वाली युवती बहरिया पहुंची और वहां रहने वाली युवती को अपनी पत्नी बताते हुए ले जाने लगी। जब बात परिजनों ने सुना तो दांतों तले उंगली दबा ली। परिजनों ने विरोध किया तो मामला थाना पहुंच गया। थाने में काफी देर पंचायत चला फिर युवती को घर वालों ने डांट डपट कर घर लेकर चले गए। पुलिस के मुताबिक यह कहना है कि दोनों लड़कियां विवाह की बात जरूर कह रही थीं, लेकिन कोई कागजात नहीं दिखाया।
यह भी पढ़ें: प्यार में हुआ शक तो आशिक बना कातिल, प्रेमिका को जंगल में लेजाकर दिया दर्दनाक घटना को अंजाम, तीन गिरफ्तार जानिए मोहब्बत की दास्तां अपने प्यार को पाने के लिए मऊआइमा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की भाभी का घर बहरिया एरिया में है। उसका वहां आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान भाभी की ननद से उसका प्रेम संबंध हो गया। हालांकि, इसकी भनक भी उन दोनों के घरवालों को नहीं हुई क्योंकि दो लड़कियों के मिलने-जुलने पर किसी को संदेह भी नहीं होता था। जिसकी वजह से दोनों ने एक साथ रहने की कसमें भी खा ली थी। मामला लंबे समय तक चला दोनों आपस में प्रेमप्रसंग में रहीं।
तलाक देकर आ गई दूसरी सहेली के घर पिछले साल मई माह में मऊआइमा की रहने वाली युवती की शादी प्रतापगढ़ जनपद में कर दी गई थी। लेकिन दिसंबर माह में ही उसने पति से तलाक ले लिया। 29 जनवरी को दिन में वह अचानक बहरिया क्षेत्र में रहने वाली युवती के घर पहुंची। उसको अपने साथ चलने के लिए कहा और हाथ पकड़कर चल दी। घरवालों ने पूछा तो उसने बताया कि वह उसकी पत्नी है। जब परिजनों ने विरोध किया तो उसके ने कहा कि ये मेरी पत्नी है। यह सुनकर घर वाले शॉक्ड रह गए। मऊआइमा की रहने वाली लड़की घंटों अड़ी रही और लड़की को अपनी पत्नी बोलती रही। फिर कुछ देर बाद दोनों लड़कियों ने एक दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताने लगी। जिद बढ़ता गया तो परिजनों ने दोनों लड़कियों को थाने पहुंची और साथ में घर वाले भी पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: कभी राजा भइया के करीबी थे गुलशन भइया, अब होगी आमने- सामने की टक्कर, जाने कौन है किस पर कितना भारी साथ जीने-मारने की खाई थी कसमें, मंदिर में किया था शादी मामला को सुलझाने के लिए पुलिस ने कई सवाल किया तो दोनों सहेलियों के ब्याह रचाने की बात बताई। दोनों ने कहा कि पिछले वर्ष अगस्त माह में ही कौशांबी जनपद के एक मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। अब दोनों साथ रहेंगी। एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा रखी है। पुलिस ने विवाह से संबंधित कागजात दिखाने को कहा तो कहा कि मंदिर में शादी किए हैं, इसलिए कोई कागज नहीं है। इस पर बहरिया क्षेत्र में रहने वाली युवती के घरवालों ने उसे फटकार लगाई और उसे साथ में घर ले गए। थाना प्रभारी बहरिया रवि प्रकाश का कहना है कि मामला संज्ञान में आया था। दोनों युवतियां आपस में शादी करने की बात कह रही थीं, लेकिन शादी का कोई प्रमाण उनके पास नहीं था। इसीलिए लड़कियों को समझाया गया है। अगर बात को फिर बढ़ाया गया तो लड़कियों के ऊपर विधिक न्यायिक कार्य किये जायेंगे।