जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार त्रिपाठी मूल रूप से फतेहपुर के रहने वाले थे । वह अपने पिता सुरेश चंद्र त्रिपाठी के तीन बेटों में सबसे छोटे थे । उनका एक भाई आर्मी में दूसरा भाई शिवकुटी थाने की पीआरवी में तैनात है । अनिल की पोस्टिंग फूलपुर कोतवाली में जुलाई 2018 में हुई थी । कोतवाली के दूसरे मंजिल पर बने बैरक में साथी सिपाही सूर्य कुमार के साथ अनिल रहते थे। उनकी पत्नी बबीता शहर के ही राजापुर में किराए के मकान में रहती थी । बताते हैं कि शनिवार शाम करीब 5 बजे अनिल कोतवाली फूलपुर में थे ।
इस बीच मोबाइल पर अपने किसी भाई से उसकी काफी बहस हुई जिसके बाद उसने यह कदम उठाया शाम करीब 7:30 बजे साथी सिपाही सूर्यकुमार जब ऊपर हेलमेट लेने गया तो बैरक में अनिल त्रिपाठी के लटकते हुए शव को देखकर वह परेशान हो गया उसकी सूचना उसने उच्च अधिकारियों की दी और थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी बॉडी उतारकर सीएचसी फूलपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सिपाही के आत्महत्या की खबर परिजनों को दी गई । जिसके बाद पत्नी भाई समेत परिवार के लोग पंहुचें ।