scriptकॉल्विन अस्पताल के बाहर दोहराया गया अतीक-अशरफ की हत्या का सीन, जानें एक-एक सेकेंड का घटनाक्रम | Crime scene of Atiq-Ashraf murder case recreated | Patrika News
प्रयागराज

कॉल्विन अस्पताल के बाहर दोहराया गया अतीक-अशरफ की हत्या का सीन, जानें एक-एक सेकेंड का घटनाक्रम

Atiq Ahmed Case: मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन के गेट पर माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या का गुरुवार को सीन दोहराया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल के आस-पास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

प्रयागराजApr 20, 2023 / 04:22 pm

Aman Pandey

Atiq-Ashraf Murder Case
माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड के घटनाक्रम को समझने के लिए क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन के गेट पर अधिकारियों ने पूरे सीन को फिर से तैयार किया, अतीक और हमलावरों के बीच की दूरी को फीते से नापा। इसके बाद यह भी देखा कि पुलिस की प्रतिक्रिया में कितना समय लगा।पूरे हत्याकांड का एक-एक सेकेंड का घटनाक्रम दोहराया गया। इस दौरान अस्पताल के आस-पास पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8k995l
हत्याकांड वाले दिन 10:37 और 12 सेकेंड से 10:38 और 2 सेकेंड के बीच क्या-क्या हुआ था

SHO और घायल सिपाही को भी बुलाया गया
अतीक और अशरफ की हत्या के घटना क्रम को समझने के लिए मौके पर SHO धूमनगंज राजेश मोर्य और फायरिंग में घायल सिपाई मान सिंह को भी लाया गया। अतीक और अशरफ के हत्यारे फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने जांच अधिकारियों को जो जानकारी दी है, उसे वारदात के हालातों से जोड़ा जा रहा है।
पुलिसकर्मियों से पूछताछ करेगा आयोग
इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित आयोग पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह व पूर्व जज बृजेश कुमार सोनी जांच के सिलसिले में गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। जांच के दौरान आयोग पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ करेगा। 2 महीने में इस केस की जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। काल्विन अस्पताल में बिना आईडी कार्ड के मीडियाकर्मियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
15 को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
अतीक-अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने रिमांड पर लिया गया। हत्या वाले दिन दोनों पुलिस के साथ निशानदेही के लिए गए थे। वापसी में उनका मेडिकल काल्विन अस्पताल में हुआ था। वहां से निकलने के बाद मीडिया कर्मियों के वेश में आए अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी ने मौका पाते ही अतीक-अशरफ को गोलियों से भून दिया था।

Hindi News / Prayagraj / कॉल्विन अस्पताल के बाहर दोहराया गया अतीक-अशरफ की हत्या का सीन, जानें एक-एक सेकेंड का घटनाक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो