आईपीएल जीतकर पहुंचे घर आइपीएल 2002 की ट्राफी जीतने वाली टीम के प्लेयर यश दयाल का प्रयागराज में इंतजार किया जा रहा था। देर शाम जब प्रयागराज में क्रिकेटर यश दयाल पहुंचे तो तालियां से स्वागत हुआ। हर कोई यश को देखने के लिए उत्साहित नजर आया। इसके साथ ही यश स्वागत में पहुंचे भीड़ को देखकर भायुक हो गए और सभी से हाथ मिलाया।
उत्साहित नजर आए लोग प्रयागराज में यश दयाल के स्वागत में हर उत्साहित नजर आया। यश दयाल के घर पर पहुंचे भीड़ का स्वागत उनके पिता ने किया। पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा कि बेटे की इस उपलब्धि से पूरा शहर और जनपद गर्व महसूस कर रहा है। आने वाले समय में यश इंडिया टीम की तरफ से खेलकर देश का नाम रोशन करेगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया है कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि प्रयागराज जैसी घटना उत्तर प्रदेश में कहीं और न हों। कोर्ट ने इस मामले में तब संज्ञान लिया जब मीडिया रिपोर्ट में यह पाया कि प्रयागराज में नालों की सफाई के दौरान कर्मचारियों को बिना जीवन रक्षक उपकरण दिए नालों में उतार दिया गया। जिसको लेकर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है।