scriptपत्नी के सामने प्यार का हुआ पर्दाफाश तो आशिक उठाने जा रहा था बड़ा कदम, जाने कैसे पत्नी व प्रेमिका के पति की हत्या करने की साजिश नाकाम | Conspiracy to kill wife and girlfriend's husband failed | Patrika News
प्रयागराज

पत्नी के सामने प्यार का हुआ पर्दाफाश तो आशिक उठाने जा रहा था बड़ा कदम, जाने कैसे पत्नी व प्रेमिका के पति की हत्या करने की साजिश नाकाम

पुलिस ने आशिक समेत उनके साथियों को धर दबोच लिया। पुलिस ने दोहरे हत्या की सनसनीखेज वारदात की साजिश नाकाम कर दिया गया। पत्नी व प्रेमिका के पति की हत्या करने से पूर्व साजिशकर्ता नीमहकीम व उनके साथियों शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष रात करीब साढ़े आठ बजे चेकिंग दौरे पर थे कि तभी थाना सराय ममरेज की तरफ हाइवे पर चार संदिग्ध खड़े थे।

प्रयागराजFeb 04, 2022 / 08:32 pm

Sumit Yadav

पत्नी के सामने प्यार का हुआ पर्दाफाश तो आशिक उठाने जा रहा था बड़ा कदम, जाने कैसे पत्नी व प्रेमिका के पति की हत्या करने की साजिश नाकाम

पत्नी के सामने प्यार का हुआ पर्दाफाश तो आशिक उठाने जा रहा था बड़ा कदम, जाने कैसे पत्नी व प्रेमिका के पति की हत्या करने की साजिश नाकाम

प्रयागराज: प्यार जब असफलता मिलती है तो सनकी आशिक किस हद तक गुजर जाता है इसका अंदाजा इस वारदात से लगाया जा सकता है। घटना को अंजाम देने के लिए आशिक ने जाल तो बिछाई लेकिन मौके पर असफलता हाथ लगी। पुलिस ने आशिक समेत उनके साथियों को धर दबोच लिया। पुलिस ने दोहरे हत्या की सनसनीखेज वारदात की साजिश नाकाम कर दिया। पत्नी व प्रेमिका के पति की हत्या करने से पूर्व साजिशकर्ता नीमहकीम व उनके साथियों शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

आनंद गिरि जमानत पर अब 14 को होगी सुनवाई, जाने क्यों हाईकोर्ट ने दिया सीबीआई को 10 दिन का समय

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष रात करीब साढ़े आठ बजे चेकिंग दौरे पर थे कि तभी थाना सराय ममरेज की तरफ हाइवे पर चार संदिग्ध खड़े थे। मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने उनको पांचों तरफ से घेरकर पकड़ा और हत्या की साजिश करने के ताक बैठे अपराधी नाकाम हो गए। पुलिस और मिली सूचना के आधार पर तत्काल करते हुए बड़ी घटना के अंजाम देने जा रहे आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज में कोरोना ग्राफ घटा तो नई बीमारी ने बढ़ा दी मुसीबत, जाने क्या है फोबियापांच लोगों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस टीम ने पकड़े गए अपराधियों के पास से 32 बोर की पिस्टल, 12 बोर के चार तमंचे व पांच कारतूस मिले। गिरफ्तार आरोपियों में इसी थाना निवासी सिकरारा बरईपार मार्ग पर भरतपुर में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर राम सूरत राम, अभिषेक, रवि गौतम व आशुतोष निवासी गांव भरतपुर जंघई थाना सराय ममरेज प्रयागराज के हैं। पूछताछ के दौरान में साजिश करने वाले डॉक्टर राम सूरत ने चौकाने वाली बात कबूल की। बताया कि उसका एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था। इसकी भनक पत्नी और प्रेमिका के पति को लग गई थी। तभी अपने रास्ते से पत्नी और प्रेमिका के पति को हटाने का निर्णय लिया।

Hindi News / Prayagraj / पत्नी के सामने प्यार का हुआ पर्दाफाश तो आशिक उठाने जा रहा था बड़ा कदम, जाने कैसे पत्नी व प्रेमिका के पति की हत्या करने की साजिश नाकाम

ट्रेंडिंग वीडियो