scriptसीबीआई सीएचसी मऊआइमा के डाक्टरों से करेगी पूछताछ, वकीलों पर फर्जी केस मामले में जुटा रही है जानकारी | CBI will interrogate the doctors of CHC Mauaima | Patrika News
प्रयागराज

सीबीआई सीएचसी मऊआइमा के डाक्टरों से करेगी पूछताछ, वकीलों पर फर्जी केस मामले में जुटा रही है जानकारी

वर्ष 2019 में मऊआइमा थाने में कुछ वकीलों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में तीन मुकदमे लिखे गए थे। इन मुकदमों को फर्जी बताया गया है और इसके पीछे वसूली करने का आरोप है। अब हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई फर्जी मुकदमे की सत्यता पता लगाने में जुटी है। मऊआइमा सीएचसी के अधीक्षक डा. रामगोपाल वर्मा व महिला चिकित्सक डा. गुंजन अरोड़ा से काफी देर तक सीबीआई ने पूछताछ की।

प्रयागराजSep 21, 2022 / 01:32 pm

Sumit Yadav

सीबीआई सीएचसी मऊआइमा के डाक्टरों से करेगी पूछताछ, वकीलों पर फर्जी केस मामले में जुटा रही है जानकारी

सीबीआई सीएचसी मऊआइमा के डाक्टरों से करेगी पूछताछ, वकीलों पर फर्जी केस मामले में जुटा रही है जानकारी

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर पिछले कई दिनों से सीबीआई ने प्रयागराज में डेरा जमा लिया है। अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज हुए फर्जी दुष्कर्म और एससी/एसटी एक्ट के मुकदमों की जांच प्रक्रिया जारी है। बुधवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए मुकदमे से जुड़े डॉक्टरों से पूछताछ की है। मऊआइमा सीएचसी पहुंचकर यहां के डाक्टरों से पूछताछ करते हुए मेडिकल रिपोर्ट सहित कई दस्तावेज को अपने कब्जे में ले लिया। सीबीआई की छानबीन से चिकित्साकर्मियों में खलबली मची है। फर्जी दुष्कर्म और एससी/एसटी एक्ट जैसे मुकदमे की जांच कर रही है।
दुष्कर्म और एससीएसटी मुकदमे की सच्चाई ढूंढ रही है सीबीआई

इलाहाबाद हाईकोर्ट में जानकारी दी गई कि वर्ष 2019 में मऊआइमा थाने में कुछ वकीलों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में तीन मुकदमे लिखे गए थे। इन मुकदमों को फर्जी बताया गया है और इसके पीछे वसूली करने का आरोप है। अब हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई फर्जी मुकदमे की सत्यता पता लगाने में जुटी है। मऊआइमा सीएचसी के अधीक्षक डा. रामगोपाल वर्मा व महिला चिकित्सक डा. गुंजन अरोड़ा से काफी देर तक सीबीआई ने पूछताछ की। इस दौरान तिलई, घीनपुर और छात बड़ौरा से संबंधित मुकदमों की मेडिकल रिपोर्ट सहित कई अन्य दस्तावेज को अपने कब्जे में लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें

पीएम आवास योजना के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थियों पर होगी कार्रवाई, जानिए वजह

शहर के इन थानों से जानकारी जुटाई है सीबीआई

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर जांच शुरू होते ही सबसे पहले सीबीआई ने कर्नलगंज, दारागंज, मऊआइमा, शिवकुटी और फाफामऊ पुलिस से पूछताछ कर चुकी है।

Hindi News / Prayagraj / सीबीआई सीएचसी मऊआइमा के डाक्टरों से करेगी पूछताछ, वकीलों पर फर्जी केस मामले में जुटा रही है जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो