scriptबाहुबली अतीक अहमद का बेटा मो उमर भगोड़ा घोषित ,सीबीआई ने जारी किया पोस्टर | CBI declares Mo Umar fugitive, son of Bahubali Atik Ahmed | Patrika News
प्रयागराज

बाहुबली अतीक अहमद का बेटा मो उमर भगोड़ा घोषित ,सीबीआई ने जारी किया पोस्टर

रियल स्टेट कारोबारी से देवरिया जेल में मार पीट के मामले है आरोपी

प्रयागराजFeb 22, 2020 / 05:51 pm

प्रसून पांडे

CBI declares Mo Umar fugitive, son of Bahubali Atik Ahmed

बाहुबली अतीक अहमद का बेटा मो उमर भगोड़ा घोषित ,सीबीआई ने जारी किया पोस्टर

प्रयागराज | बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथ उनके बेटे मोहम्मद उमर पर भी सीबीआई के निशाने पर है। अतीक के भाई के बाद उनके सीबीआई ने उनके बेटे मोहम्मद उमर को भगोड़ा घोषित करते हुए उस पर दो लाख का ईनाम घोषित कर दिया रहै। सीबीआई की ओर से अभियुक्त मोहम्मद उमर की तलाश को लेकर पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। दरअसल सीबीआई देवरिया जेल में लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल की पिटाई के मामले में मोहम्मद उमर की तलाश में जुटी है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है। लेकिन सीबीआई के जांच शुरु करते ही पूर्व बाहुबली सांसद का बेटा मोहम्मद उमर फरार चल रहा है। जिसके बाद से वह सीबीआई के हत्थे नहीं चढ़ सका है। उमर के खिलाफ नामजद एफआईआर भी दर्ज है। इसके साथ ही कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी है। सीबीआई की टीम ने 17 जुलाई 2019 को पूर्व बाहुबली सांसद अतीक के प्रयागराज और लखनऊ के ठिकानों पर छापेमारी की भी कार्रवाई की थी। लेकिन सीबीआई मोहम्मद उमर को पकड़ नहीं पायी थी।

बता दें की रियल स्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल ने दिसम्बर 2018 में लखनऊ के कृष्णानगर थाने में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद बेटे उमर गुर्गे फारुख जकी अहमद जफर उल्लाह गुलाब सरवर के खिलाफ लूट, गुंडा टैक्स वसूलने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि देवरिया जेल में बंद अतीक ने बेटे व गुर्गों संग उसे डरा धमकाकर 75 लाख रुपये वसूले थे। इस मामले में रियल स्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 12 जून 2019 को अतीक अहमद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही बाहुबली पूर्व सांसद को प्रदेश से बाहर गुजरात के जेल में शिफ्ट भी किया गया है। इस समय अतीक अहमद गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद हैं और फरार बेटे मोहम्मद उमर की तलाश में सीबीआई लगी है। मोहम्मद उमर का पता न चलने पर सीबीआई ने दो लाख का ईनाम घोषित कर पोस्टर जारी कर दिया है।

Hindi News / Prayagraj / बाहुबली अतीक अहमद का बेटा मो उमर भगोड़ा घोषित ,सीबीआई ने जारी किया पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो