पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद जो इस समय देवरिया जेल में बंद है। कोर्ट ने आज अतीक अहमद के मामले में सुनवाई करते हुए प्रशासन से पूछा की जब जिले और उसके आस पास के जिले में बड़ी जेल है तो उन्हें देवरिया क्यों भेजा गया है।बता दें की अतीक अहमद पर कई दर्जन ममाले में दर्ज है । जिसमे किसी न किसी मामले में आये दिन सुनवाई चलती रहती है। जैसे यह खबर उनके कार्यकर्ताओं तक पहुची तो सोशल साइट पर उनके समर्थक बधाई देने और उनके स्वागत तक की तैयारी करने लगे।
सोशल मिडिया पर यह खबर आयी की अतीक का जेल बदला जा रहा है।और उन्हें इलाहाबाद स्थान्तरित किया जायेगा।अतीक समर्थको में ख़ुशी का ठिकाना नही रहा । बता दें फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में नामांकन करने के बाद अतीक अहमद ने देवरिया जेल से अपील जारी कर ,अपने कार्यकर्ताओं को संदेश भेजा और कहा की चुनाव में पूरी ताकत झोक दें,साथ यह भी कहा की उनका समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती कर रही हैं।उनकी पत्नी और बच्चे जल्दी लखनऊ जाकर बसपा सुप्रीमो से मुलाकात करेंगे।इन सब के बीच अतीक अहमद के जेल स्थानातरित किये जाने की खबर सुर्खियों में रही ।
जिले से साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर बैठकर बाहुबली अतीक अहमद ने फूलपुर के लोकसभा के उपचुनाव में नामांकन दाखिल कर तहलका मचा दिया है ।बाहुबली अतीक अहमद को जल्द ही नैनी जेल स्थांतरित करने का आदेश दिया है। इन खबरों के बीच अतीक के वकील ने पत्रिका से कहा की यह सब किसी की शरारत है ।कोर्ट में आज उन्हें देवरिया भेजे जाने पर सवाल किया है ।इससे ज्यादा कुछ नही है। अभी जेल स्थानातरण का कोई आदेश नही है । बता दें की अतीक के चुनावी मैदान में आने से सियासी गलियारों में हलचल इस कदर बढ़ गई है, कि सभी सियासतदानों और राजनीतिक पंडितों का समीकरण बिखर गया है ।अतीक पर राजू पाल हत्याकांड सहित 120 मामले दर्ज है ।