24 फरवरी के बाद आज के तारीख 25 दिन हो गए लेकिन हत्या में शमील अतीक के बेटे असद और बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
UP STF की टीम अहमदाबाद पहुंच गयी है। अतीक को कभी भी यूपी लाया जा सकता है। इस खबर की पड़ताल करने के लिए हम पहुंचे गुजरात के सबसे बड़े साबरमती सेंट्रल जेल। वहां हमने जेल के कैदियों, स्टाफ, जेल सुपरिटेंडेंट और उन सुरक्षा कर्मियों से बात कि जिन्होंने अतीक के सेल में ड्यूटी की थी।
हमने उन सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश कि जो उमेश पाल हत्याकांड और अतीक के कनेक्शन से जुड़े होने की तरफ इशारा कर रहे थे। जेल में अतीक मोबाइल फोन रखता था कि नहीं? उसको मिली सुविधाओं से लेकर ढेर सारे सवाल। सभी पहलुओं पर विस्तार से स्टोरी को कवर किया।