scriptपत्रिका उत्तर प्रदेश पर पढ़िए साबरमती जेल से एक्सक्लूसिव स्टोरी, अतीक को जेल की रोटी पसंद, चलने में होती है दिक्कत, बाइक से आता है पेशी पर | Atique Ahmed exclusive story from Sabarmati Jail, Jail Bread favorite | Patrika News
प्रयागराज

पत्रिका उत्तर प्रदेश पर पढ़िए साबरमती जेल से एक्सक्लूसिव स्टोरी, अतीक को जेल की रोटी पसंद, चलने में होती है दिक्कत, बाइक से आता है पेशी पर

UP STF की टीम अहमदाबाद पहुंच गयी है। अतीक को कभी भी यूपी लाया जा सकता है। जेल में अतीक मोबाइल फोन रखता था या नहीं? उसको मिली सुविधाओं से लेकर ढेर सारे सवाल। इस खबर की पड़ताल करने के लिए हम पहुंचे गुजरात के सबसे बड़े साबरमती सेंट्रल जेल। वहां हमने जेल के कैदियों, स्टाफ, जेल सुपरिटेंडेंट और उन सुरक्षा कर्मियों से बात कि जिन्होंने अतीक के सेल में ड्यूटी की थी।

प्रयागराजMar 21, 2023 / 06:51 pm

Vikash Singh

atik_.jpg
उमेश पाल मर्डर केस में सपरिवार आरोपी अतीक अहमद गुजरात स्टेट की राजधानी अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के सुलेमसराय इलाके में हुई इस दर्दनाक हत्याकांड ने पूरे प्रदेश और यहां के पॉलिटिकल सिस्टम को हिला कर रख दिया था।
घटना के बाद विधानसभा में खूब पॉलिटिकल बयानबाजी हुई। मिट्टी में मिला देंगे से लेकर टॉप 10 माफियाओं की सूची जारी करने तक आरोप प्रत्यारोप का दौर खूब चला।


24 फरवरी के बाद आज के तारीख 25 दिन हो गए लेकिन हत्या में शमील अतीक के बेटे असद और बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

UP STF की टीम अहमदाबाद पहुंच गयी है। अतीक को कभी भी यूपी लाया जा सकता है। इस खबर की पड़ताल करने के लिए हम पहुंचे गुजरात के सबसे बड़े साबरमती सेंट्रल जेल। वहां हमने जेल के कैदियों, स्टाफ, जेल सुपरिटेंडेंट और उन सुरक्षा कर्मियों से बात कि जिन्होंने अतीक के सेल में ड्यूटी की थी।

हमने उन सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश कि जो उमेश पाल हत्याकांड और अतीक के कनेक्शन से जुड़े होने की तरफ इशारा कर रहे थे। जेल में अतीक मोबाइल फोन रखता था कि नहीं? उसको मिली सुविधाओं से लेकर ढेर सारे सवाल। सभी पहलुओं पर विस्तार से स्टोरी को कवर किया।
एक-एक करके हम सभी स्टोरी को आपके सामने ला रहे हैं। उस इनवेस्टिगेटिव स्टोरी को पढ़ने के लिए आप बने रहिये पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ।

Hindi News / Prayagraj / पत्रिका उत्तर प्रदेश पर पढ़िए साबरमती जेल से एक्सक्लूसिव स्टोरी, अतीक को जेल की रोटी पसंद, चलने में होती है दिक्कत, बाइक से आता है पेशी पर

ट्रेंडिंग वीडियो