अतीक की मांद है प्रयागराज की नैनी जेल, एक घंटे में फिर वही ठिकाना?
जेल पहुंचते ही सबसे पहले ली गई तलाशीप्रयागराज की नैनी जेल में सोमवार शाम को पहुंचने के बाद अतीक अहमद की तलाशी ली गई। इसके बाद उसकी हाइट नापी गई। साथ ही वजन किया गया। इस दौरान अतीक के चेहरे पर सुकून के भाव दिख रहे थे। हालांकि लंबे सफर के कारण अतीक के चेहरे पर थकान भी साफ नजर आ रही थी और वह जैसे ही अपनी बैरक में पहुंचा। उसने अपनी पगड़ी उतारी और वह निढाल होकर लेट गया।
माफिया डॉन अतीक अहमद के बाद उसके भाई अशरफ को भी नैनी जेल में पहुंचा दिया गया है। दोनों को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पूरे रास्ते चौकसी रखी। अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से 9 घण्टे 50 मिनट में प्रयागराज के नैनी जेल लाया गया है।