https://www.patrika.com/allahabad-news/atiq-wife-said-i-will-hoist-flag-by-tearing-lap-on-son-martyrdom-8169364/
धूमनगंज थाने में हो रही पूछताछदरअसल, धूमनगंज थाने में माफिया ब्रदर्स से पूछताछ हो रही है। कस्टडी में पूछताछ के दौरान अतीक एक बार फिर रोने लगा। कहा, “हम मिट्टी में मिल गए, इन सब में मेरी गलती है… असद की कोई गलती नहीं थी। जवान बेटों और भाइयों की कोई जिम्मेदारी नहीं ले सकता। दुनिया का सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव होता है। अब अतीक ने कहा कि असद नहीं रहा। अब उसकी अम्मी से हमें मिलवा दो।”
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया है। असद के साथ उसका साथी शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया है। बता दें दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। एक तरफ जहां एसटीएफ की तारीफ हो रही है। वहीं, इस एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झूठा करार दिया।