अतीक ने बेटे को कराया शामिल
अली अहमद ने प्रयागराज पुलिस को बताया कि उसके लाख मना करने के बाद भी माफिया अतीक अहमद ने अपने तीसरे नंबर के बेटे असद को उमेश पाल शूटआउट वारदात में सीधे तौर पर शामिल कराया था। अली अहमद खुद नहीं चाहता था कि उसका छोटा भाई असद अहमद इस वारदात में शामिल हो। लेकिन पिता अतीक अहमद ने कहा था कि उसके सभी पांचों बेटे शेर हैं। अतीक अपने पांचों बेटों को खुद की तरह निडर और हिंसक बनाना चाहता था। इस वारदात में अतीक के छोटे भाई अशरफ ने भी बेटे असद के शामिल होने में अपनी रजामंदी दी थी। गली में दौड़ा कर मारी गई थी गोली
इलाहाबाद में उमेश पाल को उनके घर के बाहर गली में दौड़ा कर असद अहमद ने पास से कई गोलियां मारी थी। अली अहमद ने यह जानकारी भी दी कि उमेश पाल को मारने की साजिश पहले दो बार नाकाम हो गई थी। इलाहाबाद शहर के धोबी घाट चौराहे के पास दोनों सरकारी गनर की आंख में मिर्च पाउडर का स्प्रे डालकर उमेश पाल को मारने की साजिश रची गई थी। इसके बाद जिला अदालत के बाहर भी मारने की कोशिश की गई थी। लेकिन यह दोनों कोशिशें सफल नहीं हो सकी।