scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- महिलाओं, बच्चों और कमजोर माता-पिता की रक्षा के लिए किया गया है अधिनियमित | Allahabad High Court said - has been enacted to protect women, childre | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- महिलाओं, बच्चों और कमजोर माता-पिता की रक्षा के लिए किया गया है अधिनियमित

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 125 सामाजिक न्याय के लिए और विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों और बूढ़े और कमजोर माता-पिता की रक्षा के लिए अधिनियमित किया गया है और यह प्रावधान अनुच्छेद 15 (3) के संवैधानिक दायरे में आता है, जिसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 39 द्वारा फिर से लागू किया गया है।

प्रयागराजMar 16, 2022 / 07:19 pm

Sumit Yadav

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- महिलाओं, बच्चों और कमजोर माता-पिता की रक्षा के लिए किया गया है अधिनियमित

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- महिलाओं, बच्चों और कमजोर माता-पिता की रक्षा के लिए किया गया है अधिनियमित

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 125 सामाजिक न्याय के लिए और विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों और बूढ़े और कमजोर माता-पिता की रक्षा के लिए अधिनियमित किया गया है और यह प्रावधान अनुच्छेद 15 (3) के संवैधानिक दायरे में आता है, जिसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 39 द्वारा फिर से लागू किया गया है। मामले में न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की खंडपीठ ने जोर देकर कहा कि यह प्रावधान एक व्यक्ति के अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता के भरण-पोषण के प्राकृतिक और मौलिक कर्तव्य को तब तक प्रभावी बनाता है जब तक वे खुद का भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट गाउन को लेकर हुआ सख्त, कहा- वकील बिना गाउन पहने पेश होना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ स्थिति

पीठ ने अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अलीगढ़ द्वारा पारित नवंबर 2021 के आदेश को चुनौती देने वाले मुकीस द्वारा दायर एक आपराधिक पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि सीआरपीसी की धारा 125 के तहत अपनी पत्नी को 3,000/- और रु. 2000/- अपने बेटे को भरण-पोषण के लिए आवेदन दाखिल करने की तारीख से भुगतान करें। एचसी के समक्ष, संशोधनवादी के वकील ने तर्क दिया कि आवेदन की तिथि से 5000/- रुपये प्रति माह के कुल रखरखाव का भुगतान करने का आदेश का वित्तीय कठिनाइयों के कारण संशोधनवादी द्वारा अनुपालन नहीं किया जा सका और इसलिए, उन्होंने उक्त राशि जमा करने के लिए कुछ समय मांगा।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, तत्कालीन एसबीआई बैंक प्रबंधक को हाजिर होने दिए निर्देश

अंत में, यह तर्क दिया गया कि उसकी पत्नी बिना किसी तुकबंदी और कारण के अपने माता-पिता के साथ अपनी मर्जी से अपने वैवाहिक घर से दूर रह रही है और निचली अदालत ने आक्षेपित आदेश पारित करते समय संशोधनवादी की आय का गलत आकलन किया है। मामले में दिए गए तथ्यों और तर्कों को ध्यान में रखते हुए अदालत ने कहा कि पत्नी खुद का भरण-पोषण करने में असमर्थ है और दहेज की मांग पूरी न होने के कारण संशोधनवादी ने उसकी पत्नी को अपने घर भेज दिया था।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- महिलाओं, बच्चों और कमजोर माता-पिता की रक्षा के लिए किया गया है अधिनियमित

ट्रेंडिंग वीडियो