scriptसिंगल विंडो पर 100 प्रतिशत हो आवेदनों का निस्तारण- कैबिनेट मंत्री नंदी | 100 disposal of applications on single window- Cabinet Minister Nandi | Patrika News
प्रयागराज

सिंगल विंडो पर 100 प्रतिशत हो आवेदनों का निस्तारण- कैबिनेट मंत्री नंदी

बैठक में मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन ने अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में संजीव मित्तल अवस्थापना व औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव सहित सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सीईओ नोएडा, सीईओ ग्रेटर नोएडा, सीईओ यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी और सीईओ गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी वर्चुअली जुड़े रहे।

प्रयागराजApr 01, 2022 / 11:38 pm

Sumit Yadav

सिंगल विंडो पर 100 प्रतिशत हो आवेदनों का निस्तारण- कैबिनेट मंत्री नंदी

सिंगल विंडो पर 100 प्रतिशत हो आवेदनों का निस्तारण- कैबिनेट मंत्री नंदी

लखनऊ: भवन गोमती नगर लखनऊ के सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन ने अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में संजीव मित्तल अवस्थापना व औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव सहित सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सीईओ नोएडा, सीईओ ग्रेटर नोएडा, सीईओ यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी और सीईओ गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी वर्चुअली जुड़े रहे।
विभाग के कार्यों का प्रजेन्टेशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने सवाल किया कि ईज ऑफ डुइंग बिजनेष में प्रदेष दूसरे स्थान पर आने के बावजूद व्यापारियों की समस्याएं अभी भी क्यों है, उन्हें दूर किया जाए। भारत सरकार के पैरामीटर पर खरा उतरने के लिए हर सम्भव प्रयास रात दिन जुट कर टीम भावना से किए जायें ताकि आगामी सर्वे में उत्तर प्रदेष प्रथम स्थान पर आए। कोई भी बिजनेस इकाई स्थापित करने हेतु यदि एनओसी जारी करने में 7 दिन से अधिक समय लगा तो, इसे गम्भीरता से लिया जायेगा। इसके साथ ही ईस ऑफ लिविंग पर फोकस व नियमिकी दायित्व बोझ कम करने पर भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें

तस्वीर में क्या आ रहा है नजर, अब तक 90 प्रतिशत लोगों ने दिया है गलत जवाब, सही जवाब देने वाले है मात्र भर

उन्होने इस बात पर भी ध्यान देने को कहा कि एक ट्रक चालक कितने कम समय में अपने प्रदेष के पार जा सकता है। नई रैंकिंग प्रणाली में इस बिन्दु पर भी अंक मिलेंगें। उन्होने महालेखाकार, उप्र द्वारा उठाये गये बिन्दुओं को भी बैठक के एजेण्डा में षामिल करने के निर्देष दिए तथा 100 दिन में कितने लोगों को रोजगार दे सकते है, की रूप रेखा बनाने के निर्देष दिए।
संजीव मित्तल ने बताया कि कोसी में उत्तर भारत की सबसे बड़ी आक्सीजन उत्पादन इकाई विकसित की जा रही है। यह परियोजना देष की सर्वाधिक आकर्शक परियोजना में षुमार की जाती है। इसी प्रकार नोएडा के मध्यम कैटेगरी मे सर्वाधिक स्वच्छ नगर चुना गया। उन्होने पिकप कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 करने तथा उनकी एसीपी सम्बन्धित वैधानिक समस्याओं की भी चर्चा की।

Hindi News / Prayagraj / सिंगल विंडो पर 100 प्रतिशत हो आवेदनों का निस्तारण- कैबिनेट मंत्री नंदी

ट्रेंडिंग वीडियो