मौत को नहीं हरा पाया विजय
अलीराजपुर के समीपस्थ गांव खंडाला के डाबरी फलिया में मंगलवार की शाम करीब 4 बजे पांच साल के मासूम विजय के बोरवेल के गड्ढे में गिरने से हड़कंप मच गया । सूचना मिलते ही कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। करीब साढ़े 5 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने विजय को बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकाला और तुरंत जोबट अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल में विजय की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय करीब 20-25 फीट पर गड्ढे में फंसा हुआ था। बताया गया है कि जिस बोरवेल के गड्ढे में मासूम विजय गिरा था उसे एक थैले से ढंका गया था। यहां ये भी बता दें कि बीते कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में बोरवेल के गड्ढे में गिरने से मासूम बच्चे की मौत की ये दूसरी घटना है।