14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: एमपी के इस जिले में बनेगी ‘डायमंड सिटी’, रोजगार के खुलेंगे अवसर, पढ़े पूरी खबर

diamond industry: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में गुजरात के सूरत की तरह हीरा उद्योग लगाने को लेकर सीएम मोहन यादव ने हरी झंडी दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
panna diamonds

diamond industry:मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में सूरत की तरह हीरा उद्योग की स्थापना होने वाली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरूवार, 12 दिसंबर को जिले के ग्राम छकतला और बखतगढ़ क्षेत्र में हीरा उद्योग की जमीन का भूमि पूजन करेंगे। यह प्रोजेक्ट कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान की पहल पर शुरू किया जा रहा है जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।

स्थानीय कारीगरों को मिलेगा बड़ा अवसर

अलीराजपुर जिले के कुशल कारीगर अब तक अपने हुनर के बावजूद गुजरात के सूरत में जाकर रोजगार करने को मजबूर थे। हीरा तराशने की इस परंपरागत कला को अब जिले में ही बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय कारीगरों को पलायन नहीं करना पड़ेगा। हीरा उद्योग स्थापित होने के बाद कारीगर अपने घर पर रहकर ही 25 से 30 हजार रुपये महीना कमा सकेंगे।

यह भी पढ़े - रावण को बंदी बनाने वाले MP के राजा को जानते है आप?

कोरोना काल से बदली स्थिति

कोरोना महामारी के दौरान कारीगरों ने गुजरात जाने के बजाय अपने जिले में ही काम शुरू कर दिया था। पिछले दो वर्षों में यहां हीरा तराशने की कुछ यूनिटों की स्थापना हुई, जहां करीब 500 कारीगरों को रोजगार मिला।

यह भी पढ़े - रीवा में 14 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त के शिकंजे में फंसा एसडीएम का रीडर

आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

हीरा उद्योग की स्थापना से कारीगरों को रोजगार मिलने के साथ जिले की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। सरकार द्वारा भूमि आवंटन और आधारभूत ढांचे के विकास की प्रक्रिया तेज की जा रही है। अन्य कंपनियां भी जिले में निवेश की संभावनाएं तलाश रही हैं।