
diamond industry:मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में सूरत की तरह हीरा उद्योग की स्थापना होने वाली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरूवार, 12 दिसंबर को जिले के ग्राम छकतला और बखतगढ़ क्षेत्र में हीरा उद्योग की जमीन का भूमि पूजन करेंगे। यह प्रोजेक्ट कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान की पहल पर शुरू किया जा रहा है जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।
अलीराजपुर जिले के कुशल कारीगर अब तक अपने हुनर के बावजूद गुजरात के सूरत में जाकर रोजगार करने को मजबूर थे। हीरा तराशने की इस परंपरागत कला को अब जिले में ही बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय कारीगरों को पलायन नहीं करना पड़ेगा। हीरा उद्योग स्थापित होने के बाद कारीगर अपने घर पर रहकर ही 25 से 30 हजार रुपये महीना कमा सकेंगे।
कोरोना महामारी के दौरान कारीगरों ने गुजरात जाने के बजाय अपने जिले में ही काम शुरू कर दिया था। पिछले दो वर्षों में यहां हीरा तराशने की कुछ यूनिटों की स्थापना हुई, जहां करीब 500 कारीगरों को रोजगार मिला।
हीरा उद्योग की स्थापना से कारीगरों को रोजगार मिलने के साथ जिले की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। सरकार द्वारा भूमि आवंटन और आधारभूत ढांचे के विकास की प्रक्रिया तेज की जा रही है। अन्य कंपनियां भी जिले में निवेश की संभावनाएं तलाश रही हैं।
Published on:
11 Dec 2024 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
