वर्तमान रेलवे स्टेशन आलीराजपुर नगर का चार किमी दूर सेजा में बनाया जा रहा है। नगर से अधिक दूरी पर होने के कारण नगरवासियों को आवागमन के साथ अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके चलते नगर के दशहरा मैदान के समीप मिनी रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाए। इस संबंध में सांसद से निवेदन किया गया कि रेलवे मंत्री से मिलकर इस संबंध में कार्रवाई करें तथा नगरवासियों की सुविधा एवं हित के लिए दशहरा मैदान के समीप मिनी रेलवे स्टेशन स्वीकृत करवाकर पांच मिनट का स्टॉपेज रखवाए जाए। समिति के संरक्षक महेश पटेल, अध्यक्ष ओम सेठ, मुख्य सचीव खुर्शीद अली दिवान, संयोजक योगेन्द्र वाणी, सचीव गिलदारसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रफीक अजमेरी आदि उपस्थित थे।
सांसद भूरिया ने रेलवे अधिकारियों, कलेक्टर, एसडीएम एवं समिति के सदस्यों के साथ निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन सेजा एवं रेलवे ट्रैक का मुआयना किया। निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का नक्शा आदि रेलवे अधिकारियों द्वारा सांसद को बताया गया। सांसद द्वारा रेलवे अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके बाद दशहरा मैदान स्थित ब्रिज के पास मिनी रेलवे स्टेशन के लिए स्थान को देखा। इस दौरान सांसद द्वारा समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि रेलवे मंत्री से मिलकर मिनी रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे तथा नगर की सुविधा को देखते हुए मिनी रेलवे स्टेशन का निर्माण दशहरा मैदान के समीप करवाएंगे।