scriptतूफान के कहर ने ली महिला की जान, दो घायल | woman died due to thunderstorm in aligarh | Patrika News
अलीगढ़

तूफान के कहर ने ली महिला की जान, दो घायल

दीवार का सहारा लेकर खड़ी थी महिला। दीवार गिरने से हुई मौत।

अलीगढ़May 10, 2018 / 12:13 pm

suchita mishra

toofan

toofan

अलीगढ़। जिले में आंधी तूफान और बारिश के चलते एक महिला की मौत हो गई और बच्चे समेत दो लोग घायल हो गये। इगलास इलाके में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में ओले भी गिरे। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के तार और पोल गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ। मथुरा रोड पर पेड़ों के गिरने से जाम की स्थिति बन गई। करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। हालांकि आंधी तूफान और बारिश को लेकर प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। अलीगढ़ में मंगल और बुधवार को स्कूल भी बंद कर दिए गए थे। बुधवार शाम को तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए, आसमान में काले बादल छा गए। तेज हवाएं चलनी शुरू हुईु, उसके बाद झमाझम बारिश हुई। शहर में कई जगह होर्डिंग गिरे तो बिजली के तार भी टूटने से आपूर्ति ठप हुई। इगलास इलाके में आसमान से ओले भी गिरे और मथुरा रोड रोड पर तेज आंधी से जगह-जगह पेड़ टूट कर गिर गए। लोगों के टिन शेड और तिरपाल भी तेज हवा में उड़ गए।
वहीं इग्लास थाने के भरतपुर गांव में भैंस को चारा देने गई महिला तूफान में फंस गई। जब दीवार के सहारे महिला खड़ी थी, तभी तेज आंधी के चलते दीवार गिर गई। महिला की दीवार में दबने से मौत हो गई और एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

इगलास में आए तूफान के बारे में चंद्र प्रकाश ने बताया कि बहुत तेज तूफान आया था। भरतपुर में दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतक महिला पशुओं को चारा देने के लिए टिन शेड के नीचे गई थी, टीन को हिलता हुआ देख दीवार का सहारा लिया, लेकिन तेज तूफान के चलते दीवार ढह गई, जिससे महिला की मौत हो गई। वहीें मथुरा रोड पर जगह-जगह पेड़ गिरने से जाम की स्थिति बन गई। देर शाम तक पेड़ को हटाया गया। तूफान आने के चलते बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त रही। विभिन्न इलाकों में कई घंटों तक बिजली गुल रही।

Hindi News / Aligarh / तूफान के कहर ने ली महिला की जान, दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो