scriptकार्टून देखने के शौकीन हैं, तो इसे बना सकते हैं बेहतरीन करियर | Two-day workshops organized at Mangalaytan University | Patrika News
अलीगढ़

कार्टून देखने के शौकीन हैं, तो इसे बना सकते हैं बेहतरीन करियर

मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वर्कशाॅप में दी गई अहम जानकारी।

अलीगढ़Aug 28, 2018 / 06:42 pm

धीरेंद्र यादव

workshops

workshops

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग में आज दो दिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया, जिसमें थ्री डी गेम्स, कार्टून, ऐनिमेशन के क्षेत्र में कार्य और करियर बनाने के विषय में जानकारी दी गई। वर्कशाॅप में मुख्य वक्ता के रूप में किंगस्टर सिक्स थ्री सिक्स कम्पनी के संस्थापक विवेक शर्मा ने छात्रों को बताया कि कार्टून की दुनिया बहुत बड़ी और रोचक है। इसमें करियर और पैसा दोनों ही मिलता है।
ये भी पढ़ें – केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए गुरु नानक नाम लेवा संगत ने आगे बढ़ाये हाथ

कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलाॅजी के निदेशक महेश कुमार,, मुख्य अतिथि और एमसीएन कम्पनी, नोयडा के उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, मुख्य वक्ता विवेक शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। विवेक शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए तीन विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आॅटोमैटिक रियलिटी, इसके प्रकार और डिज़नी टेलीविजन एंड ऐनिमेशन के साथ थ्री डी गेम्स में करियर की सम्भावनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
ये भी पढ़ें – राशन डीलर कमाता है जिलाधिकारी से ज्यादा, यकीन न हो तो पढ़ लें ये खबर

फिल्म का भी अच्छा बाजार
मुख्य अतिथि अतुल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में कार्टून फिल्म का अच्छा बाजार है। तमाम प्रोडक्शन हाउस हैं जो ऐनिमेशन पर काम कर रहे हैं। इसके साॅफ्टवेयर पर काम आना जरूरी है। इसके लिए छात्र इसमें कोर्स कर सकते हैं। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष लीना दुवा ने किया। प्राध्यापक लव मित्तल और हुमैरा जाफरी समन्वयक थे। संचालन छात्रा ऋषिता ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक विशाल उपाध्याय, अमित उपाध्याय समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Hindi News / Aligarh / कार्टून देखने के शौकीन हैं, तो इसे बना सकते हैं बेहतरीन करियर

ट्रेंडिंग वीडियो