कार्यक्रम का शुभारंभ इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलाॅजी के निदेशक महेश कुमार,, मुख्य अतिथि और एमसीएन कम्पनी, नोयडा के उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, मुख्य वक्ता विवेक शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। विवेक शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए तीन विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आॅटोमैटिक रियलिटी, इसके प्रकार और डिज़नी टेलीविजन एंड ऐनिमेशन के साथ थ्री डी गेम्स में करियर की सम्भावनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि अतुल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में कार्टून फिल्म का अच्छा बाजार है। तमाम प्रोडक्शन हाउस हैं जो ऐनिमेशन पर काम कर रहे हैं। इसके साॅफ्टवेयर पर काम आना जरूरी है। इसके लिए छात्र इसमें कोर्स कर सकते हैं। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष लीना दुवा ने किया। प्राध्यापक लव मित्तल और हुमैरा जाफरी समन्वयक थे। संचालन छात्रा ऋषिता ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक विशाल उपाध्याय, अमित उपाध्याय समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।