scriptमोबाइल पर लुका-छुपी का गेम खेलते-खेलते अचानक गायब हुई साढ़े तीन साल की बच्ची, बुलानी पड़ी पुलिस | three and half year old girl went missing while playing mobile game | Patrika News
अलीगढ़

मोबाइल पर लुका-छुपी का गेम खेलते-खेलते अचानक गायब हुई साढ़े तीन साल की बच्ची, बुलानी पड़ी पुलिस

अलीगढ़ के कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र में एक साढ़े तीन साल की बच्ची मोबाइल पर हिडन गेम (लुका-छुपी का खेल) खेल रही थी। जब काफी देर तक माता-पिता को बच्ची की आवाज नहीं आई तो उन्होंने पूरे घर में ढूंढा, लेकिन कई घंटे तक उसका कहीं पता नहीं चल सका। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के आने बाद शोर शराब हुआ तो बच्ची अचानक सोफे के पीछे से सबके सामने पहुंची और मासूमियत के साथ बोली आप मुझे ढूंढ नहीं पाए, मैं जीत गई और आप सब लोग हार गए।

अलीगढ़Dec 13, 2021 / 12:12 pm

lokesh verma

Mobile addiction can take dangerous form in the child, parents should be alert
अलीगढ़. साढ़े तीन साल की बच्ची खेलने के लिए मोबाइल फोन देना एक दंपती को भारी पड़ गया। अलीगढ़ के कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र में एक साढ़े तीन साल की बच्ची मोबाइल पर हिडन गेम (लुका-छुपी का खेल) खेल रही थी। जब काफी देर तक माता-पिता को बच्ची की आवाज नहीं आई तो उन्होंने पूरे घर में ढूंढा, लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने बच्ची को पड़ोस में तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। अचानक बच्ची के गायब होने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची तो शोर-शराबा हो गया। शोर सुन बच्ची सोफे के पीछे से निकलकर अचानक सबके सामने पहुंची और मासूमियत के साथ बोली आप मुझे ढूंढ नहीं पाए, मैं जीत गई और आप सब लोग हार गए। बच्ची को देख माता-पिता की सांस में सांस आई।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ कोतवाली बन्नादेवी इलाके की चौकी आईटीआई रोड स्थित कॉलोनी के रहने वाले परिवार की साढ़े 3 वर्षीय बच्ची मोबाइल पर हिडन गेम खेल रहे थी। मोबाइल फोन पर खेले जा रहे गेम पर मिले दिशा-निर्देश के अनुसार बच्ची घर में रखे सोफे के पीछे छुपकर बैठ गई और वहीं छुपकर मोबाइल गेम खेलने में लग गई। कई घंटों तक वह दीवार से सटकर लगे उस सोफे के पीछे से बाहर नहीं निकली। वहीं, बच्ची को घर से अचानक गायब देख परिजनों के होश उड़ गए। बच्ची को गायब देख माता-पिता समेत परिवार के लोगों ने आनन-फानन में इधर-उधर तलाशना शुरू कर दिया। बच्ची के अचानक गायब होने की सूचना पर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। करीब 4 घंटे तलाश करने के बाद भी बच्ची का इधर उधर कोई सुराग नहीं लग पाया। बच्ची के अचानक गायब होने पर सुराग नहीं मिलता देख परिजनों को किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी।
यह भी पढ़ें- देश के इस चर्चित IAS का मोबाइल नंबर हैक, FIR दर्ज करने में यूपी पुलिस ने लगा दिया एक साल

पुलिस भी हो गई अचंभित

उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बच्ची के गायब होने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्ची के बारे में परिजनों से जानकारी ली। पुलिस और इकट्ठा लोगों के चलते जब घर में शोर शराबा हुआ और बच्ची के माता-पिता रोने लगे। शोर सुन अचानक मोबाइल पर गेम खेल रही बच्ची सोफे के पीछे से बाहर निकली और मोबाइल पर गेम खेलते हुए सबके बीच पहुंची। बच्ची ने सामने आकर बड़ी मासूमियत से कहा कि मम्मी-पापा आप मुझे ढूंढ नहीं पाए मैं जीत गई और आप सभी लोग हार गए। बच्ची को देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, पुलिस भी बच्ची की हरकत को देख अचंभित हो गई। इस दौरान पुलिस परिजनों को बच्ची पर ध्यान देने की नसीहत देकर वापस लौट गई।
बच्चों का रखें विशेष ध्यान

विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों में मोबाइल की लत न डालें। बच्चों के हाथ में कम से कम मोबाइल दें और दें भी तो यह ध्यान रखें कि बच्चा क्या देख रहा है। अगर वह कुछ गलत चीज देख रहा है तो तुरंत उसे इसके लिए मना करें।

Hindi News / Aligarh / मोबाइल पर लुका-छुपी का गेम खेलते-खेलते अचानक गायब हुई साढ़े तीन साल की बच्ची, बुलानी पड़ी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो