scriptअलीगढ़ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू की अवैध सम्पत्ति जब्त | Tejveer Singh Guddu Illegal property seized in Aligarh | Patrika News
अलीगढ़

अलीगढ़ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू की अवैध सम्पत्ति जब्त

एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली सिविल लाइन पुलिस के द्वारा थाने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। थाने पर दर्ज किए गए मुकदमा के तहत कार्रवाई करते हुए अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया है।

अलीगढ़Jul 03, 2022 / 10:57 am

Jyoti Singh

photo_202अलीगढ़ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू की अवैध सम्पत्ति जब्त2-07-03_10-39-16.jpg
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने के साथ ही सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री के आदेश पर अलीगढ़ के जिलाधिकारी और जनपद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू के खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। अवैध कब्जे व फर्जी बैनामा में अभियुक्त तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति “कीमत 5,77,25,000 /-रू (5 करोड़ 77 लाख 25 हजार) गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अधीन जब्त की गई है। वहीं डीएम के आदेश पर सम्पत्ति जब्ती करने की कार्रवाई करने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सम्पत्ति पर सरकारी जमीन पर बोर्ड भी लगा दिया गया।
यह भी पढ़े – नोएडा की ओमीक्रोन सोसायटी में पुलिस का छापा, रेव पार्टी कर रहे 8 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति जब्त

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जिला अधिकारी द्वारा सरकारी जमीन और अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने वाले शातिर अपराधी एवं माफियाओं के विरुद्ध अलीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद माफियाओं की सम्पत्ति पर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में अवैध कब्जे व फर्जी बैनामा में आरोपी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई (5 करोड़ 77 लाख 25 हजार) की संपत्ति को जिला अधिकारी के द्वारा की गई गैंगस्टर एक्ट अधिनियम की धारा 14 (1) के अधीन जब्त की गई है।
यह भी पढ़े – महिला मित्र से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था सिपाही, दोस्त ने छीना फोन और कर दी हत्या

चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्रवाई

आपको बता दें कि अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पूर्व में ही अपने अधीनस्थों को जघन्य अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा/गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीट जैसी कठोर वैधानिक कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली सिविल लाइन पुलिस के द्वारा थाने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। थाने पर दर्ज किए गए मुकदमा अपराध संख्या 61/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना सिविल लाइन, अलीगढ़ बनाम तेजीवर सिंह उर्फ गुड्डू के तहत कार्रवाई करते हुए अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया है।

Hindi News / Aligarh / अलीगढ़ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू की अवैध सम्पत्ति जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो