scriptSchools closed : मूसलाधार बारिश के बीच कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल 11 अक्टूबर तक बंद | Schools closed All schools from class 1 to 12 closed till October 11 amid torrential rains in aligarh | Patrika News
अलीगढ़

Schools closed : मूसलाधार बारिश के बीच कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल 11 अक्टूबर तक बंद

Schools closed : मूसलाधार बारिश के कहर को देखते हुए अलीगढ़ के जिलाधिकारी कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 11 अक्टूबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

अलीगढ़Oct 09, 2022 / 11:45 am

lokesh verma

schools-closed-all-schools-from-class-1-to-12-closed-till-october-11-amid-torrential-rains-in-aligarh.jpg
Schools closed in Aligarh : उत्तर प्रदेश में बारिश जमकर कहर बरपा रही है। लगातार बारिश के चलते जहां जगह-जगह जलभराव के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं जान-माल का भी भारी नुकसान हो रहा है। वहीं, अलीगढ़ में मूसलाधार बारिश और अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को तत्काल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने आदेश पत्र जारी करते हुए कहा है कि कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल आगामी 10 और 11 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश का कड़ाई के साथ पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं।
उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में पिछले कई दिन से बेमौसम बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। लगातार बारिश के चलते पूरे देश में जगह-जगह मकान ढहने के साथ ही मकान के मलबे में दबकर लोगों के मरने की खबरें सामने आ रही है। बेमौसम बारिश के चलते अलीगढ़ में भी लगातार हादसे हो रहे हैं। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने हादसों को देखते हुए जिले के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को 10 और 11 अक्टूबर यानी सोमवार और मंगलवार को भी बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़े – मानसूनी बारिश के खत्म होते यूपी में शुरू हो जाएगी ठंड

all-schools-from-class-1-to-12-closed-till-october-11-amid-torrential-rains-in-aligarh.jpg
स्कूल खोलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने का आदेश देते हुए कहा है कि पिछले कई दिन से अलीगढ़ जिले में रुक-रुककर अत्याधिक बारिश हो रही है। इसलिए बच्चों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। जिसे देखते हुए सभी स्कूलों में 11 अक्टूबर तक का अवकाश घोषित करते हुए बंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदेश का सख्ती से पालन कराएं। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े – बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, 12 अक्टूबर तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी

बारिश प्रभावित जिलों में स्कूल बंद

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बारिश को देखते हुए अलीगढ़ में स्कूलों को बंद किया गया है। इससे 15 दिन पहले भी जिले में हुई मूसलाधार बारिश और जलभराव के दौरान भी डीएम ने स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे। वहीं अन्य बारिश प्रभावित जिलों में भी स्कूलों को बंद किया जा रहा है।

Hindi News / Aligarh / Schools closed : मूसलाधार बारिश के बीच कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल 11 अक्टूबर तक बंद

ट्रेंडिंग वीडियो