scriptहाईटेंशन लाइन में उलझकर प्राइवेट जेट प्लेन हुआ क्रैश, सभी सवार सुरक्षित | Private jet plane crash while landing at Aligarh dhanipur airstrip | Patrika News
अलीगढ़

हाईटेंशन लाइन में उलझकर प्राइवेट जेट प्लेन हुआ क्रैश, सभी सवार सुरक्षित

धनीपुर हवाई पट्टी पर प्लेन लैंड करना था। इसी दौरान पायलट कन्फ्यूज हो गया। पायलट ने अतिरिक्त रनवे को मुख्य रनवे समझकर लैंडिंग की।

अलीगढ़Aug 27, 2019 / 01:29 pm

अमित शर्मा

हाईटेंशन लाइन में उलझकर प्राइवेट जेट प्लेन हुआ क्रेश, सभी सवार सुरक्षित

हाईटेंशन लाइन में उलझकर प्राइवेट जेट प्लेन हुआ क्रेश, सभी सवार सुरक्षित

अलीगढ़। पायलट की गलती से प्राइवेट जेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। लैंडिंग के दौरान प्राइवेट जेट में आग लग गई। हालांकि गनीमत रही कि विमान में सवार सभी 6 लोग सुरक्षित हैं। हादसा थाना गांधीपार्क इलाके का है।
यह भी पढ़ें

यूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने टेंपो और मैजिक को रौंदा, 16 की मौत

हाईटेंशन लाइन में उलझकर प्राइवेट जेट प्लेन हुआ क्रेश, सभी सवार सुरक्षित
यह भी पढ़ें

आज और कल मथुरा में रहेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जानिए पूरा कार्यक्रम!

दरअसल धनीपुर हवाई पट्टी पर प्लेन लैंड करना था। इसी दौरान पायलट कन्फ्यूज हो गया। पायलट ने अतिरिक्त रनवे को मुख्य रनवे समझकर लैंडिंग की। इसी दौरान प्लेन हाई टेंशन विद्युत लाइन में उलझ गया और उसमें आग लग गई। आग लगते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल ने प्लेन में लगी आग पर काबू पाया।
हाईटेंशन लाइन में उलझकर प्राइवेट जेट प्लेन हुआ क्रेश, सभी सवार सुरक्षित
यह भी पढ़ें

फिरोजाबाद के आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस, सात घायल

प्लेन में सवार कैप्टन किशोर, कैप्टन दीपक के साथ मैकेनिकल टीम के सदस्य रामप्रकाश गुप्ता, प्रभात त्रिवेदी, आनंद कुमार और कार्तिक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सभी छह लोग सुरक्षित हैं।

हाईटेंशन लाइन में उलझकर प्राइवेट जेट प्लेन हुआ क्रेश, सभी सवार सुरक्षित
जानकारी पर पता चला कि निजी एविएशन कम्पनी के प्रशिक्षु प्लेनों की मरम्मत करने के लिए इंजीनियर दिल्ली से चार्टर्ड प्लेन में आए थे।

Hindi News / Aligarh / हाईटेंशन लाइन में उलझकर प्राइवेट जेट प्लेन हुआ क्रैश, सभी सवार सुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो