तीन आरोपी हैं फरार पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से तीन लाख रुपए बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इन्हें मेडिकल के लिए ले जा रही थी, तभी सीएचसी के पास धर्मेंद नाम का इनका सहयोगी देवा व अन्नू को अपने साथ भगा ले गया लेकिन पुलिस काम्बिंग में देर रात हुई मुठभेड़ में मथुरा रोड के पास जारौठ में इन्हें पकड़ लिया। अन्नू व देवा को मुठभेड़ में गोली लगी है। वहीं इनको भगाने वाले बदमाश धर्मेंद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धर्मेंद के पास से चोरी की बाइक मिली है। देवा पर अलीगढ़ व कासगंज में 10 मुकदमे दर्ज हैं वहीं अन्नू पर आठ मुकदमे लूट, हत्या, चोरी के दर्ज हैं। ये दोनों अहरौली, कासगंज के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार इन पर 25 हजार रुपए का इनाम भी है। 41 लाख की सोने की ज्वैलरी लूट कांड में सुखवीर, परवेश, महेश तोमर फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। कुछ दिन पहले ही एक जून को 41 लाख का सोना लूटने वाले बदमाश पुलिस के रडार पर आ गये थे। एक जून को वैद्य जी ज्वैलर्स के दो सैल्समेन रवि व राजू से बदमाशों ने बस को रूकवा कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
बेसवां में लूट की घटना के बाद पुलिस ने टीम बना कर बदमाशों की धड़ पकड़ शुरु की थी। इसी क्रम में दिनांक शुक्रवार को मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण देवानन्द उर्फ देवा निवासी अहरौली थाना कांसगज व अन्नू उर्फ भीमप्रकाश और बलदेव निवासी डहरुआ थाना जमुनापार जिला मथुरा मुखबिर की सूचना पर काका चौराहे से शाम के समय गिरफ्तार कर लिए गए। जिनके कब्जे से लूटे गये सोने को बेचकर हिस्से में आये एक-एक लाख रुपए बरामद किये गये।