scriptअलीगढ़ में पीएम मोदी का परिवारवाद पर वार, बोले-दोनों शहजादों को नहीं मिल रही ताले की चाबी | PM Modi attack on familyism in Aligarh said both the princes are not getting the key of the lock | Patrika News
अलीगढ़

अलीगढ़ में पीएम मोदी का परिवारवाद पर वार, बोले-दोनों शहजादों को नहीं मिल रही ताले की चाबी

PM Modi Visits Aligarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अलीगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए कहा, “अच्छे भविष्य की चाबी जनता के पास है। देश को गरीबी, भष्टाचार, परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है।”

अलीगढ़Apr 22, 2024 / 02:58 pm

Sanjana Singh

PM Modi Visits Aligarh

PM Modi Visits Aligarh

PM Modi Visits Aligarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 22 अप्रैल को अलीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से अनूप वाल्मीकि के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। पीएम मोदी ने मंच से ‘राधे-राधे’ से संबोधन की शुरुआत की और बोलने के लिए जनता से इजाजत मांगी।

‘अच्छे भविष्य की चाबी जनता के पास’

पीएम मोदी ने कहा, “हमारे लिए जनता जनार्दन ही भगवान है। सपा-कांग्रेस के परिवारवाद और तुष्टीकरण पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों शहजादों को उसकी चाबी भी नहीं मिल रही। अच्छे भविष्य की चाबी भी जनता के पास है। देश को गरीबी, भ्रष्टाचार, परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है। इसके लिए जरूरी है फिर एक बार मोदी सरकार।”

‘गैंगवार, बलात्कार, गुंडागर्दी सपा के ट्रेडमार्क’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “गर्मी है, सुबह-सुबह जलपान से पहले मतदान करें। देश के लिए मतदान करना जरूरी है। पहले आतंकवादी गतिविधि देखी जाती थी, पहले अनजान वस्तुओं को छूने के लिए मना करना सुना जाता था। मोदी-योगी का कमाल है कि सारा बंद हो गया। गैंगवार, बलात्कार, गुंडागर्दी सपा सरकार के ट्रेडमार्क थे। योगी की सरकार में सब खत्म हो गया। जब मैं पसमांदा मुसलमानों की बात करता हूं तो विपक्षियों के बाल खड़े हो जाते हैं। तीन तलाक से महिला, उनके परिवार वाले परेशान थे। मोदी ने तीन तलाक कानून लाकर उनका जीवन बचाया है।”
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव के बीच सपा को झटका, विधायक अभय सिंह पत्नी और पिता सहित भाजपा में हुए शामिल

’10 साल में जो किया वह ट्रेलर है, अभी बहुत काम करना है’

पीएम मोदी ने बताया, “कांग्रेस सरकार में गरीब को पूरा पैसा देकर भी पूरा राशन नहीं मिलता था। आज अलीगढ़-हाथरस के लोगों को पूरा और मुफ्त राशन मिल रहा है। फ्री इलाज मिल रहा है। मोदी ने गारंटी दी है कि आपके परिवार के 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग के 5 लाख तक के इलाज की सुविधा यह बेटा करेगा। ये सब मोदी ने नहीं आपके एक वोट ने किया। इसके पुण्य के आप ही हकदार है। 10 साल में जो किया वह तो ट्रेलर है, हमें तो अभी बहुत काम करना है।”

Home / Aligarh / अलीगढ़ में पीएम मोदी का परिवारवाद पर वार, बोले-दोनों शहजादों को नहीं मिल रही ताले की चाबी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो