आपको बता दें, ईदगाह पर प्रति दिन प्रदर्शनकारी महिलाओं की संख्या हज़ारों के हिसाब से बढ़ रही है, धरना स्थल पर महिलाएं बच्चों को साथ लेकर बैठीं हैं। शाहजमाल ईदगाह के बाहर रोड जाम करके महिलायें सीएए और एनआरसी के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहीं है। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाने के प्रयास में जुटे है लेकिन अधिकारियों के ये प्रयास नाकाम होते दिख रहे हैं।
धरना स्थल पर महिलाओं की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी कर दी है, मौके पर आरएएफ, पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पिछले 4 दिन से देखते ही देखते महिलाओं की संख्या में हज़ारों का इजाफा हुआ है, पुलिस ने बिना अनुमति के धरना शुरू करने के चलते महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया है। थाना देहली गेट इलाके के शाहजमाल ईदगाह पर 24 घंटे ज़िला प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है।