घायल दुकानदार ने बताया, “कई दिनों से युवक पर उसके 700 रुपए उधार थे। जब भी दुकान पर आता तो पैसे देने के नाम पर बहाने बनाने लगता। मंगलवार को जब वह दुकान पर आया तो मैंने पैसे मांगे। वह गाली देते हुए बाद में देता हूं बोलकर चला गया।”
वीडियो: डिवाइडर से टकराकर 3 फीट हवा में उछल गई कार, अलग-अलग बिखर गए इंजन-टायर
शाकिब ने आगे बताया कि कुछ देर बात अपने साथियों के साथ आकर उसने मुझे मारना शुरू कर दिया। फिर उसने मेरे ऊपर गोली चला दी। गोली लगने से मैं वहीं गिर गया। मुहल्ले वालों को आता देख वह भाग गया।घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे के बाहर है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।