दरअसल, मंगलवार को पश्चिमी यूपी के बड़े मीट व्यवसायियों में सुमार हाजी जहीर की कोठी, फैक्ट्री सहित 7 जगहों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के ठिकानों पर टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। बाहर CRPF और स्थानीय पुलिस की तैनाती है। जहां छापेमारी की जा रही है, वह पूरा इलाका छावनी में बदल गया है।
मीट व्यवसायी हाजी जहीर बहुजन समाज पार्टी के नेता हैं। अल हमद नाम की मीट एक्सपोर्ट कम्पनी के मालिक हाजी मोहम्मद जहीर हैं। बताया जाता है कि अलीगढ़ में हाजी जाहिर सबसे बड़े टैक्स पेयर हैं। बसपा नेता काफी वक्त से मीट का बिजनेस करते हैं और अलीगढ़ में 5 फैक्ट्रियां हैं। जिसमें बड़े स्तर पर मीट का कारोबार होता है।
यूपी में TET, CTET पास युवाओं ने SCERT कार्यालय का किया घेराव,की ये मांग
दुबई में भी अबैध प्रॉपर्टीमिली जानकारी के मुताबिक उनके मीट का निर्यात भारत से बाहर भी किया जाता है। आपको बता दें कि भारत में अवैध तौर पर करोड़ों रुपये अवैध धन अर्जित करके दुबई में काफी प्रॉपर्टी अर्जित की है। इसी के चलते इनकम टैक्स की रेड बड़े स्तर पर डाली जा रही है। हालांकि, हाजी जहीर के विरूद्ध लिए जा रहे एक्शन में अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।