scriptWife को….बताने वाले ‘हेड मास्टर’ समेत 3 टीचर सस्पेंड, अलीगढ़ BSA ने कहा ‘अपनी वाली..’ | head teacher suspended in aligarh wife is tantra of girls in India | Patrika News
अलीगढ़

Wife को….बताने वाले ‘हेड मास्टर’ समेत 3 टीचर सस्पेंड, अलीगढ़ BSA ने कहा ‘अपनी वाली..’

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा एक प्रधानाध्यापक सहित दो अन्य शिक्षकों को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया। सभी पर बीएसए ने ‘गणतंत्र दिवस’ के मौके पर एक विवादित पोस्ट वायरल करने को लेकर कार्यवाई की गई है। जिसकी जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। जहां वाइफ पर चर्चा चल रही थी।

अलीगढ़May 19, 2022 / 04:56 pm

Dinesh Mishra

Symbolic Photo of wife to discussion point in aligarh basic education school

Symbolic Photo of wife to discussion point in aligarh basic education school

अलीगढ़ में सोशल मीडिया पर वायरल की गई पोस्ट में प्रधानाध्यापक के द्वारा कहां गया था कि “गणतंत्र दिवस पर आपको मुबारक हो। आपका तो गणतंत्र दिवस है साहब हम तो शादीशुदा हैं? जहां हम तो ‘गण’ हैं लेकिन सारे तंत्र तो बीवी के पास हैं।” इसी वायरल वीडियो की जांच चल रही थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करने के मामले में प्रधानाध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में दोषी पाए गए। जिस पर उनको निलंबित किया गया हैं। जबकि एक अन्य किसी मामले दो शिक्षकों को भी निलंबित किया गया है। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ढाका के द्वारा 3 अन्य शिक्षकों का वेतन रोकने और स्थानांतरण करने की भी कार्रवाई की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्यवाही के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढे: अखिलेश यादव के लिए चुनौती है ‘राज्यसभा चुनाव’ RLD, शिवपाल और आजम खान बना रहे समीकरण

अनुपस्थित रहने वाले टीचरों को मुख्यालय से किया गया सम्बद्ध

जबकि अतरौली तहसील इलाके के 16 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित रहने के चलते प्राथमिक विद्यालय नाथपुर के प्रधानाध्यापक मनीष सावरकर का वेतन अग्रिम आदेश तक बीएससी ने रोक दिया है। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ढाका के द्वारा सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करने के मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है तो वही दो अन्य शिक्षकों को भी अन्य किसी मामले में निलंबित किया गया है।
विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई

आपको बताते चलें अलीगढ़ जिले की तहसील खैर क्षेत्र के खैर प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर में तैनात प्रधानाध्यापक संजय कुमार के द्वारा एक विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी सोशल मीडिया पर वायरल की गई पोस्ट में प्रधानाध्यापक के द्वारा कहां गया था कि गणतंत्र दिवस पर आपको मुबारक हो। आपका गणतंत्र दिवस साहब हम तो शादीशुदा हैं? और हम गण तो हैं लेकिन सारे तंत्र तो बीवी के पास हैं। प्रधान अध्यापक के ऊपर इस पोस्ट को वायरल करने का आरोप लगा था। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानअध्यापक द्वारा वायरल की गई इस पोस्ट के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा इसकी जांच खैर के खंड शिक्षाधिकारी खैर के द्वारा की गई थी। जांच में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रधान अध्यापक से जवाब तलब किया गया था जिसमें आरोपी शिक्षक अपनी तरफ से दिए गए स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे।
प्रधान अध्यापक संजय कुमार को निलंबित कर दिया

खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा अपनी जात बीएसए को सौंपी गई। इस रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधान अध्यापक संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समय पर विद्यालय नहीं जाने और पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने के लगे आरोप में प्राथमिक विद्यालय नगला पोपी की प्रधानाध्यापिका रितु सहित सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विद्यालय परिसर के अंदर सिगरेट पीने के आरोप में संविलियन विद्यालय के सहायक अध्यापक मनीष मिश्र को भी तत्काल निलंबित कर दिया गया। जबकि निलंबित करने के साथ ही उन्हें प्राथमिक विद्यालय पोथी संबद्ध कर दिया गया है।

Hindi News / Aligarh / Wife को….बताने वाले ‘हेड मास्टर’ समेत 3 टीचर सस्पेंड, अलीगढ़ BSA ने कहा ‘अपनी वाली..’

ट्रेंडिंग वीडियो