अलीगढ़। जातिवादी राजनीति से खुद को परे बताने वाली बीजेपी के सांसद सतीश गौतम की जुबान फिसल गई। इग्लास के विनायक मंडप सभागार में रविवार को तुलसी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी सांसद जोश में कुछ ऐसा कह गए, जो पार्टी लाइन से बिल्कुल अलग है।
ब्राह्मणों पर दिया ये बयान बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा कि ब्राह्मण लोगों के जो संस्कार हैं उसे पूरा समाज देखता है। अगर ब्राह्मण कुछ गलत काम करेगा तो तो समाज में मैसेज अच्छा नहीं जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि राजा हो या प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष हो या प्रदेश का मुख्यमंत्री, सब के साथ ब्राह्मण पाए जाते हैं। बिना ब्राह्मण के कोई सरकार नहीं चल सकती। बीजेपी सांसद ने बटोरीं तालियां एक तरफ जहां प्रधानमंत्री href="https://www.patrika.com/topic/narendra-modi/" target="_blank" rel="noopener">नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री href="https://www.patrika.com/topic/yogi-adityanath/" target="_blank" rel="noopener">योगी आदित्यनाथ सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं। वहीं बीजेपी सांसद ने अपने इस बयान पर कार्यक्रम में खूब तालियां बटोरीं। मीडिया में सांसद का बयान आने पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे हैं।