अलीगढ़ में धराशाई हुए नगरपालिका के दावे, बारिश से सड़कों का बुरा हाल, घंटों जाम में फंसी रही एंबुलेंस
सुपारी किलर चेयरमैन जेल में बंद हैं और उनके कार्यकाल में नगर पालिका द्वारा सड़कों पर पानी निकासी के लिए बनवाए गए नाले चोक हो गए। जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं।
Bad condition of roads due to rain in Aligarh Ambulance stuck in jam
जहां एक ओर पूर्व विधायक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में नगर पालिका खैर के चेयरमैन संजीव अग्रवाल पिछले करीब एक महीने से जेल में बंद है तो वहीं उनके कार्यकाल के दौरान कई करोड़ रुपए खर्च कर सड़कों पर पानी की निकासी के लिए नाले बनवाए गए थे लेकिन बेमौसम हो रही बरसात ने करोड़ों रुपए खर्च कर कराए गए विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी। शहर में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं। सड़कों के किनारे बनाए गए नाले और नालियां भी पूरी तरह से चोक हो गई। वहीं सड़कों पर कई फुट पानी भरा होने से कहीं बाइक बंद हो गई तो कहीं सड़कों पर लंबी जाम लग गई जिसमें एक एंबुलेंस तक फंस गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सड़कों पर बने नाले गंदगी से चोक बता दें कि अलीगढ़ जिले की तहसील खैर क्षेत्र के खैर नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा सड़क के दोनों तरफ करोड़ों रुपए की लागत से पानी की निकासी के लिए गहरे-गहरे नाले बनवाए गए थे लेकिन बारिश के बीच सड़कों पर गंदगी का अंबार लग गया। जिससे नाले चोक हो गए और सड़कें जलमग्न हो गईं। वहीं खैर कस्बे के अलीगढ़ पलवल रोड स्थित मथुरा टेंटी गांव रोड तिराहे पर सड़कों पर और नालों में हुए जलभराव के चलते सड़कों पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरने वाले ओवरलोडिंग वाहनों समेत दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साइलेंसर में पानी भर गया। जिससे गाड़ियां रास्तों के बीच जहां की तहां खड़ी हो गई। इसका खामियाजा वाहन सवार स्वामियों को भुगतना पड़ रहा है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घंटों जाम में फंसी रही एंबुलेंस उधर, दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों के साइलेंसर में पानी भरने के चलते गाड़ियां बंद होने से मरीजों को अस्पताल ले जाने वाले एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसी रही। वहीं एंबुलेंस के जाम में फंसे होने की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और सड़कों पानी भरने के बाद बंद पड़े वाहनों को घंटों की मशक्कत के बाद बीच सड़क से हटाकर साइडों में खड़ा कराया गया। जिसके बाद जाम में फंसी एंबुलेंस को यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए मौके से रवाना किया गया है।
एक महीने से जेल में बंद हैं चेयरमैन गौरतलब है कि खैर नगर पालिका के सुपारी किलर चेयरमैन संजीव कुमार अग्रवाल बहुजन समाज पार्टी के खैर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक प्रमोद गॉड का कत्ल कर उसकी हत्या की साजिश रचने के साथ ही हत्या किए जाने की सुपारी देने के मामले में करीब एक महीने से जेल में बंद हैं। जिसके बाद शासन स्तर से एडीएम को नगर पालिका परिषद खैर का अतिरिक्त चार्ज देते हुए नियुक्त किया गया है।