scriptAligarh News: तीन घरों के बुझ गए चिराग, अनियंत्रित कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों सहित एक अन्य को रौंदा | Patrika News
अलीगढ़

Aligarh News: तीन घरों के बुझ गए चिराग, अनियंत्रित कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों सहित एक अन्य को रौंदा

सीओ महेश कुमार ने बताया कि डीसीएम की टक्कर के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। चालक मौके से फरार हो गया है, उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्दी ही वह भी पुलिस की हिरासत में होगा।

अलीगढ़Oct 29, 2024 / 10:41 am

anoop shukla

अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ सांकरा मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अनियंत्रित कैंटर ने एक बाइक पर सवार दो युवकों सहित पास खड़े एक अन्य व्यक्ति को अपनी चपेट में लेते हुए बुरी तरह रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना कि सूचना मिलते ही थाना दादों पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में दोनों युवकों सहित तीनों को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों के मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

बाइक सवार दो युवकों को रौंदने के बाद एक अन्य को भी रौंदा

जानकारी के अनुसार दादों थाना क्षेत्र के गांव खीरी मस्तीपुर निवासी दलवीर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र विवेक अपने गांव के ही रहने वाले दोस्त सनी उम्र 18 वर्ष पुत्र विमलेश के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था।जैसे ही वह अलीगढ़ सांकरा मार्ग पर आलमपुर के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार एक कैंटर ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया,साथ ही पास में खड़े नगला भूड़ के हरिओम को भी अनियंत्रित कैंटर ने रौंद दिया।हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही थाना दादों पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह के कैंटर के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों सहित तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया।

परिवार में कोहराम, जनता में आक्रोश

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि कैंटर चालक मौके से फरार है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Hindi News / Aligarh / Aligarh News: तीन घरों के बुझ गए चिराग, अनियंत्रित कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों सहित एक अन्य को रौंदा

ट्रेंडिंग वीडियो