ये भी पढ़ें:
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बनवाने के नाम पर हुए घोटाल में बड़ा खुलासा, यूं किया गया था ‘खेल’ इन इकाईयों को किया गया शामिल लाइव संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने निवेशकों को औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया और सरलीकरण प्रक्रिया मुहैया कराए जाने का वादा भी किया गया। हालांकि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी तीन में अलीगढ़ में निर्माणाधीन, एनओसी की प्रक्रिया वाली, एनओसी पा चुकी व उत्पादन शुरू करने वाली इकाईयों को शामिल किया है। गभाना तहसील इलाके के सोमना में 600 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली वंडर सीमेंट ने 2022 में ही सरकार से एमओयू किया था। इसके साथ ही थाना जवां इलाके के छेरत में लिंक लॉक्स हार्डवेयर की इकाईयां अलीगढ़ के निर्यातक स्थापित कर रहे हैं। जहां पर विधि एक्सपोर्ट व लिंक लॉक्स की ओर से इकाईयां स्थापित की जा रहीं हैं। जबकि अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर में इसी साल पिस्टल के उत्पादन का दावा करने वाली इकाई वेयरविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड को भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी तीन में शामिल किया गया हैं।
ये भी पढ़ें:
अलीगढ़: मामूली विवाद पर बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, JNMC में कराया गया भर्ती डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण से मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण से युवाओं को बेहतर मौका मिलेगा। इसके साथ ही अलीगढ़ से नित्या क्रियेशन, दीप एक्सप्लो, एलन एंड एलवन, पीवीएम इंशुलेशन समेत अन्य निवेशक शामिल हुए। जबकि लक्ष्मी मेटल व तिरुपति ब्रास के संचालक पवन खंडेलवाल ने स्टॉल लगाई। सीमेन्ट इंडस्ट्रीज, हाडवेयर, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट, डिफेंस उत्पाद समेत विभिन्न प्रकार की इकाईयां भी शामिल हुई।