दरअसल, मुंबई पुलिस को शनिवार (7 दिसंबर 2024) को एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी दी गई है। यह मैसेज अजमेर, राजस्थान में रजिस्टर्ड एक नंबर से भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस टीम को तुरंत संदिग्ध को पकड़ने के लिए भेजा गया था।
युवक को अजमेर रेलवे स्टेशन से पकड़ा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मिरजा मोहम्मद नदीम बेग एक कंपनी के कर्मचारी हैं, जिन्होंने अपने मैनेजर से झगड़े के बाद यह धमकी भरा संदेश भेजा था। संदेश में आरोप लगाया गया था कि कंपनी का मैनेजर प्रधानमंत्री मोदी की हत्या और धनबाद में बम विस्फोट की साजिश रच रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बारे में जानकारी मिली है कि वह गुजरात के पालनपुर स्थित एक कंपनी में काम करता था, और मैनेजर से झगड़े के बाद उसने यह धमकी भरा संदेश भेजा था।
मामले की पुलिस ने दी ये जानकारी
अजमेर एसपी वंदिता राणा ने बताया कि मुंबई पुलिस को इस धमकी संदेश के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद अजमेर पुलिस को आरोपी की लोकेशन प्राप्त हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्लॉक टावर थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया। वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले किया जाएगा।
वहीं, ATS के ASP नरेन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी ने महाराष्ट्र के गोवंडी थाने में एक व्हाट्सऐप संदेश भेजा था, जिसमें यह कहा गया था कि कंपनी का मालिक धनबाद में हथियारों की फैक्ट्री चला रहा है और ट्रेन में बम विस्फोट करने की योजना बना रहा है।