पीडि़त परिजन को दिलाएं 50 लाख का मुआवजा बुधवार सुबह से ही चूरू लोगों की गतिविधियों का केंद्र रहा। लोगों ने कलक्ट्रेट पर काफी देर तक पड़ाव डाले रखा। विधान सभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ प्रतिनिधि मंडल के साथ कलक्टर संदेश नायक से मिले। उन्होंने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए पीडि़त पक्ष को 50 लाख रुपए मुआवजे और दिवंगत महिला के पति को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी।
सीईओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित कलक्टर ने उपनेता प्रतिपक्ष से मुलाकात के कुछ ही देर बाद जिला परिषद सीईओ आरएस चौहान के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रशासन के लोगों को मिलाकर एक जांच टीम गठित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जांच टीम अन्य बिंदुओं के अलावा सीएचसी सरदारशहर प्रभारी, बीसीएमओ सरदारशहर, एडि. सीएमएचओ (डॉ. भंवरलाल सर्वा, प्रभार सीएमएचओ), आरसीएचओ, डीबीएच अस्पताल की भूमिका आदि सभी पहलुओं पर जांच करेगी।
डीप फ्रीजर के बावजूद खुले में पड़ा रहा महिला का शव डीबीएच अस्पताल की मोर्चरी में डीप फ्रीजर होने के बावजूद 24 घंटे से भी अधिक समय तक महिला का शव यूं ही खुले में पड़े होने से लोगों में खासी नाराजगी दिखी। उपनेता प्रतिपक्ष ने पीएमओ डॉ. गोगाराम से इस पर अपनी नाराजगी भी जताई।