scriptWater supply : तडक़े जलापूर्ति से बेकार बह गया पानी | Waste of water because of Early in the morning water supply | Patrika News
अजमेर

Water supply : तडक़े जलापूर्ति से बेकार बह गया पानी

Water supply : दो बार मेहरबान हो गया जलदाय विभाग

अजमेरJul 27, 2019 / 11:37 am

Preeti

Waste of water because of Early in the morning water supply

Water supply problem in Bhinmal City

अजमेर. एक तरफ लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, बीसलपुर (Bisalpur) में घटते जलस्तर के कारण पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। वहीं जलदाय विभाग (Water department) को इसकी कतई परवाह नहीं है। शुक्रवार को मूंदड़ी मोहल्ला, खजाना गली और आसपास के इलाकों में जलदाय कार्मिकों ने तडक़े ही जल वितरण (Water distribution)कर दिया। इससे नल खुले होने सैंकड़ो लीटर पानी नालियों में बह गया। इसके बाद सुबह फिर जलापूर्ति कर दी गई। विभागीय मेहरबानी से लोग भी हैरान रह गए। नला बाजार, मूंदड़ी मोहल्ला, खजाना गली, होलीदड़ा, कायस्थ मोहल्ला, सरावगी मोहल्ला, पुरानी मंडी और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह जलापूर्ति होनी थी। लेकिन जलदाय विभाग के कार्मिकों ने तडक़े 1.30 बजे ही जलापूर्ति कर दी गई। कई घरों के नल खुले होने से करीब 3 बजे तक सैकड़ों लीटरपानी व्यर्थ बह गया। जबकि कई लोगों ने पानी भर लिया।
यह भी पढ़ें

नाली में लगे नल के रिसाव से भरते हैं पानी


सुबह फिर दी सप्लाई

जलदाय विभाग ने इन्हीं इलाकों में सुबह करीब 6 बजे फिर पानी सप्लाई कर दी। कई लोगों को सडक़ें गीली देखकर तडक़े हुई पानी सप्लाई का पता चला। उधर दोबारा पानी देने से कई लोगों ने अतिरिक्त स्टॉक भी किया।
यहां भी बह गया था पानी
बीती 17 मई को कायड़ रोड-सरस्वती नगर में भी ऐसी घटना हुई। यहां बने ओवरहैड टैंक (टंकी) शाम 4.30 बजे पूरी भर गए थे। टंकी से तेज रफ्तार से पानी नीचे गिरना शुरू हो गया। पानी धीरे-धीरे बहता हुआ आसपास के घरों, सडक़ों-नालियों तक पहुंच गया। तीन घंटे तक हजारों लीटर पानी बहता देखकर आसपास रहने वाले लोग जलदाय विभाग के दफ्तर पहुंचे, लेकिन कोई कार्मिक नहीं मिला। बाद में उच्चाधिकारियों ने कर्मचारियों को फोन कर मौके पर भेजा।
यह भी पढ़ें

Bisalpur: भरवा क्षमता का दस प्रतिशत पानी भी नहीं बचा है बांध में

इनका कहना है

तडक़े पानी सप्लाई क्यूं किया गया इसके बारे में जानकारी ली जाएगी। कोई लापरवाही हुई तो स्पष्टीकरण लेंगे।
राजीव सगोत्रा, अधिशाषी अभियंता

Hindi News / Ajmer / Water supply : तडक़े जलापूर्ति से बेकार बह गया पानी

ट्रेंडिंग वीडियो