scriptराजस्थान में अधिकारी का महिला कार्मिकों संग नाचते हुए वीडियो हुआ वायरल | Video of officer dancing with female personnel in Rajasthan went viral | Patrika News
अजमेर

राजस्थान में अधिकारी का महिला कार्मिकों संग नाचते हुए वीडियो हुआ वायरल

एक तकनीकी अधिकारी का वायरल हुआ वीडियो इन दिनों चर्चा में है। इसमें तकनीकी अधिकारी कुछ युवतियों के साथ थिरकता नजर आ रहा है। यह वीडियो किसी होटल में बना है।

अजमेरApr 10, 2024 / 01:47 pm

Santosh Trivedi

viral_video.jpg

ब्यावर। नगर परिषद से जुड़े एक तकनीकी अधिकारी का वायरल हुआ वीडियो इन दिनों चर्चा में है। इसमें तकनीकी अधिकारी कुछ युवतियों के साथ थिरकता नजर आ रहा है। यह वीडियो किसी होटल में बना है।

इसमें जो युवतियां नजर आ रही हैं वे भी नगर परिषद में मनरेगा शाखा से जुड़ी कार्मिक बताई जा रही हैं। युवतियां वीडियो में नाचते हुए दिख रही हैं। दो युवक भी थिरकते नजर आ रहे हैं।

कहीं दबाव में तो नहीं…

वीडियो वायरल होने के साथ ही यह भी चर्चा है कि मनरेगा के तहत काम पर आने वालों के साथ किसी प्रकार का दबाव तो नहीं है। अजमेर में बैठक में गई युवतियां होटल में मनमर्जी से गईं या फिर कोई अन्य कारण रहे।

अब क्यों आया सामने

यह भी चर्चा है कि नगर परिषद से जुड़ा यह वीडियो अगर एक साल पुराना है तो आखिर अब क्यों सामने आया। एक साल तक यह वीडियो किन-किन के पास रहा। कार्यस्थल पर काम के दौरान इस तरह की पार्टी का आयोजन क्यों किया गया। इसमें सब सहमत थे भी या नहीं…सहित अन्य कई सवाल खड़े हो रहे हैं।


यह वीडियो एक साल पुराना है। अजमेर में बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इस दौरान एक युवती का जन्मदिन था। सबने होटल में जन्म दिन मनाया। यह कोई निजी स्थान का वीडियो नहीं है। पचास जगह डांस होते हैं। इसमें एक युवती का जन्मदिन व राजकीय सेवा में चयन होने की खुशी में स्टाफ के साथ पार्टी की थी। कुछ लोग दबाव बनाने के लिए इसे काम में ले रहे है। जबकि इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है।

अंजुमन अली, कनिष्ठ अभियंता, नगर परिषद, ब्यावर

Hindi News / Ajmer / राजस्थान में अधिकारी का महिला कार्मिकों संग नाचते हुए वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो