इसमें जो युवतियां नजर आ रही हैं वे भी नगर परिषद में मनरेगा शाखा से जुड़ी कार्मिक बताई जा रही हैं। युवतियां वीडियो में नाचते हुए दिख रही हैं। दो युवक भी थिरकते नजर आ रहे हैं।
कहीं दबाव में तो नहीं…
वीडियो वायरल होने के साथ ही यह भी चर्चा है कि मनरेगा के तहत काम पर आने वालों के साथ किसी प्रकार का दबाव तो नहीं है। अजमेर में बैठक में गई युवतियां होटल में मनमर्जी से गईं या फिर कोई अन्य कारण रहे।
अब क्यों आया सामने
यह भी चर्चा है कि नगर परिषद से जुड़ा यह वीडियो अगर एक साल पुराना है तो आखिर अब क्यों सामने आया। एक साल तक यह वीडियो किन-किन के पास रहा। कार्यस्थल पर काम के दौरान इस तरह की पार्टी का आयोजन क्यों किया गया। इसमें सब सहमत थे भी या नहीं…सहित अन्य कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह वीडियो एक साल पुराना है। अजमेर में बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इस दौरान एक युवती का जन्मदिन था। सबने होटल में जन्म दिन मनाया। यह कोई निजी स्थान का वीडियो नहीं है। पचास जगह डांस होते हैं। इसमें एक युवती का जन्मदिन व राजकीय सेवा में चयन होने की खुशी में स्टाफ के साथ पार्टी की थी। कुछ लोग दबाव बनाने के लिए इसे काम में ले रहे है। जबकि इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है।
अंजुमन अली, कनिष्ठ अभियंता, नगर परिषद, ब्यावर