read more:
URS 2020 : पाकिस्तानी जायरीन बोले प्यार करने आए, प्यार मिला, प्यार लेकर जाएंगे पाक जायरीन जत्थे के मजार पर चादर पेश करने के बाद दरगाह स्थित महफिलखाने में खादिमों की संस्था अंजुमन की ओर से कार्यक्रम रखा गया। इसमें शाही चौकी के कव्वालों ने कलाम पेश किए तो पाक जायरीन ने भारतीय नोट उछाले और उन पर ही पांव रख कर झूमने लगे। इस दौरान कई पाक जायरीन के पैरों के तले भारतीय मुद्रा दबती रही लेकिन किसी ने उन्हें एेसा करने से नहीं रोका। जबकि दरगाह में बड़े अदब के साथ नजराना पेश किए जाने की परम्परा रही है।
read more:
Urs 2020-बीमार पाक जायरीन किया वतन रवाना पहले एेसा हो चुका फिर भी नहीं रोक सके पाक जायरीन की ओर से अजमेर में दूसरी बार इस तरह भारतीय मुद्रा का अपमान किया गया है। इससे पहले वर्ष 2012 में भी पाक नागरिकों की ओर से अजमेर में भारतीय मुद्रा का अपमान किया जा चुका है। उस समय उर्स के मौके पर आए जायरीन जत्थे के लिए सेंट्रल गल्र्स स्कूल में कव्वाली का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पाकिस्तानियों ने भारतीय मुद्रा को पैरों तले रौंद कर अपमान किया। इसके बावजूद इस बार एेसा करने से रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए।
read more:
URS 2020 : पाकिस्तानी जत्थे ने लगाई गरीब नवाज के दर पर हाजरी इनका कहना है मैं उस समय पीछे की तरफ था, मैंने ध्यान नहीं दिया। कव्वालियों में झूमते हुए एेसा हुआ होगा।
-अमीन पठान, अध्यक्ष दरगाह कमेटी मैं पीछे की तरफ बैठा था। मेरा ध्यान नहीं गया। जज्बात में एेसा हुआ होगा। -मोइन हुसैन, अंजुमन सदर मेरी मौजूदगी में एेसा नहीं हुआ। एक पाकिस्तानी जायरीन की तबीयत खराब होने के कारण मुझे वहां से जाना पड़ गया।
-वैभव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक read more: href="https://www.patrika.com/ajmer-news/latest-urs-2020-news-in-sarwad-5859782/" target="_blank" rel="noopener"> सरवाड़ में मिनी उर्स का नजारा- फूल-चादर पेश कर मांग रहे खुशहाली की दुआ