चलती ट्रेन से महिला के असंतुलित (unbalanced) होकर प्लेटफार्म (railway platform) पर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच महिला का पैर (leg) फंसता तो गंभीर हादसा हो (accident) सकता था। इसके अलावा वह ट्रेन की तेज रफ्तार (train speed) से टकराकर घायल (injured) हो सकती थी।
-कभी चलती ट्रेन में चढऩे-उतरने की कोशिस ना करें
-ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकने के बाद ही नीचे उतरें
-ट्रेन रवाना होने से एक-दो मिनट पहले बैठें कोच में
-गाड़ी छूटने पर उसके साथ दौडऩे की कोशिश ना करें
कचहरी रोड क्षेत्र में निजी जमीन पर बने मंदिर (temple) में खंडित मूर्तियों (statue) के विसर्जन करने पर हंगामा हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पहुंची। कचहरी रोड पर निजी अस्पताल के पीछे स्थित गोपीकिशन वर्मा के मकान-जमीन कई साल से निजी शिव मंदिर (shiv temple) बना हुआ है। इसमें लम्बे अर्से से गणेश, कार्तिक, नंदी और अन्य मूर्तियां खंडित अवस्था में थी। इक्का-दुक्का लोग ही यहां पूजा-अर्चना (worship) करते हैं। वर्मा परिवार ने खंडित मूर्ति को विसर्जित कर दिया।