scriptTrain Accident: चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला, टला गंभीर हादसा | Train Accident: Old lady fall down from train | Patrika News
अजमेर

Train Accident: चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला, टला गंभीर हादसा

इसके अलावा वह ट्रेन की तेज रफ्तार से टकराकर घायल हो सकती थी।

अजमेरSep 01, 2019 / 03:58 pm

raktim tiwari

women injured in ajmer

Train Accident: चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला, टला गंभीर हादसा

अजमेर. चलती ट्रेन (running train )से गिरकर बुजुर्ग महिला घायल हो गई। जीरआरपी थाना पुलिस ने महिला को तत्काल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (jln hospital) में उपचार के लिए भर्ती कराया।

जीआरपी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद (gaziabad) जिला निवासी लौंगो श्रीदेवी (65)पत्नी वरपाल सिंह उदयपुर-जयपुर (udaipur-jaipur express) सुपर फास्ट ट्रेन में सफर कर रही थी। वह रेलवे स्टेशन (railway station) पर किसी कार्य के लिए उतरी। इस दौरान ट्रेन (train or track) चल पड़ी। ट्रेन में चढ़ते वक्त हड़बड़ी में महिला (old lady) का संतुलन बिगड़ गया। वह प्लेटफार्म (platform) पर गिरकर घायल हो गई। पुलिसकर्मियों ने तत्काल महिला को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना देने पर उसका पुत्र (son) छत्रपाल सिंह तत्काल अजमेर रवाना हो गया।
read more: Theft case: महिला के पर्स से अंगूठी, नकदी और दस्तावेज पार

टल गया हादसा
चलती ट्रेन से महिला के असंतुलित (unbalanced) होकर प्लेटफार्म (railway platform) पर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच महिला का पैर (leg) फंसता तो गंभीर हादसा हो (accident) सकता था। इसके अलावा वह ट्रेन की तेज रफ्तार (train speed) से टकराकर घायल (injured) हो सकती थी।
read more: Crime : कुख्यात है गैंगस्टर मांग रहे यह सुविधा

रखें सदैव ये ध्यान…(Be Alert)
-कभी चलती ट्रेन में चढऩे-उतरने की कोशिस ना करें
-ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकने के बाद ही नीचे उतरें
-ट्रेन रवाना होने से एक-दो मिनट पहले बैठें कोच में
-गाड़ी छूटने पर उसके साथ दौडऩे की कोशिश ना करें
read more: Smart city in ajmer : स्मार्टसिटी में स्मार्ट तरीके से बुझाएंगे आग

पढ़ें यह खबर भी…..

खंडित मूर्ति विसर्जन करने पर हंगामा
कचहरी रोड क्षेत्र में निजी जमीन पर बने मंदिर (temple) में खंडित मूर्तियों (statue) के विसर्जन करने पर हंगामा हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पहुंची। कचहरी रोड पर निजी अस्पताल के पीछे स्थित गोपीकिशन वर्मा के मकान-जमीन कई साल से निजी शिव मंदिर (shiv temple) बना हुआ है। इसमें लम्बे अर्से से गणेश, कार्तिक, नंदी और अन्य मूर्तियां खंडित अवस्था में थी। इक्का-दुक्का लोग ही यहां पूजा-अर्चना (worship) करते हैं। वर्मा परिवार ने खंडित मूर्ति को विसर्जित कर दिया।

Hindi News / Ajmer / Train Accident: चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला, टला गंभीर हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो