scriptसब मिलकर धरती को बचाएंगे, खूब पौधे लगाएंगे… | Together we will save the earth, plant a lot of trees... | Patrika News
अजमेर

सब मिलकर धरती को बचाएंगे, खूब पौधे लगाएंगे…

पर्यावरण दिवस मनाया : साइकिल रैली में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए। साइकिल रैली के अलावा आमजन ने अधिकाधिक पौधरोपण करने, प्रदूषण घटाने और स्वच्छता का संकल्प लिया।

अजमेरJun 05, 2023 / 11:44 pm

Dilip

सब मिलकर धरती को बचाएंगे, खूब पौधे लगाएंगे...

सब मिलकर धरती को बचाएंगे, खूब पौधे लगाएंगे…

अजमेर. विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए। साइकिल रैली के अलावा आमजन ने अधिकाधिक पौधरोपण करने, प्रदूषण घटाने और स्वच्छता का संकल्प लिया। कई जगह प्रतियोगिताएं हुई।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन द्वारका नगर गली नंबर चार में सुबह 8 बजे पौधे वितरित किए गए। केंद्र संचालिका रूपा बहन आदि मौजूद रहे। माय क्लीन स्कूल संस्थान, ग्रीन आर्मी, लोक कला संस्थान व अन्य संस्थानों के तत्वावधान में सुबह 6.15 बजे आनासागर गौरव पथ-चौपाटी से साइकिल रैली निकाली गई। महिलाओं, युवाओं, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और शहरवासियों संग आरएसी के आईजी रूङ्क्षपदर ङ्क्षसघ भी साइकिल लेकर रैली में साथ चले। रैली आनंद नगर, वैशाली नगर, बधिर विद्यालय होते हुए सेवन वंडर्स पहुंची। यहां बच्चों और युवाओं की पोस्टर प्रतियोगिता व पौधरोपण किया गया। महासचिव सुरेश माथुर, ग्रीन आर्मी के सिद्ध भटनागर, कुलदीपङ्क्षसह गहलोत, संजय सेठी, सतीश सोनी आदि मौजूद रहे। शास्त्री नगर-लोहागल रोड स्थित नगर वन उद्यान में भी पर्यावरण दिवस मनाया गया।
पशु चिकित्सा संस्थानों में पौधरोपण
संभाग के 1201 पशु चिकित्सा संस्थानों में पौधरोपण किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, अति. कलक्टर देविका तोमर आदि ने पौधे लगाए। अति. निदेशक डॉ. नवीन परिहार की अगुवाई में आनासागर चौपाटी पर पौधरोपण किया गया।
पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

अजमेर. सिविल लाइंस स्थित ख्वाजा मॉडल स्कूल में प्राचार्य राजीव कुमार अरोड़ा की अगुवाई में पौधरोपण किया गया व पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। कायड़ विश्रामस्थली में ख्वाजा मॉडल स्कूल व 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में पौधे व परिंडे लगाए। संयोजक महमूद बेग, मशहूद अली, फ़ज़ल मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
सेकंड एंट्री गेट के बाहर वार्ड 57 में माधव नगर पर्यावरण संरक्षण के द्वारा पार्षद रणजीत सिंह के एवं उनके सहयोगियों द्वारा पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ देश के नाम स्लोगन के साथ वृक्षारोपण किया गया जिसमें सभी माधव नगर के स्वयंसेवक एवं वार्ड 57 के कार्यकर्ताओं द्वारा पेड़ लगाए गए एवं आमजन को प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम उपयोग करने एवं प्लास्टिक को रीसाइक्लिंग करना प्लास्टिक को बाहर ना फेंक कर पानी की बोतल के अंदर भरना एवं आमजन को बीसलपुर के मीठे पानी का उपयोग सही तरीके से करने की ओर प्रेरित किया गया जिसमें माननीय जितेंद्र जी का उद्बोधन भी हमें प्राप्त हुआ और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी इसे सराहनीय कार्य बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाकर उसे बड़ा करने की प्रेरणा दी

Hindi News / Ajmer / सब मिलकर धरती को बचाएंगे, खूब पौधे लगाएंगे…

ट्रेंडिंग वीडियो