घर-रसोई का सामान-बर्तन आदि पानी में डूबे रहने से खाना बनाने तक में परेशानी हो रही है। जलभराव वाले क्षेत्रों में दुकानें बंद होने से रोजमर्रा की चीजें नहीं मिल पा रही। बस्तियों में सीवरेज का पानी आने से सांप- बिच्छू व जलीय जीव आने से खतरा बढ़ गया है। जिले के ब्रह्मपुरी, ईश्वर बस्ती क्षेत्र और शिव चौक पाल बीछला से चौहान नगर की ओर जाने वाले मार्ग की पुलिया के कारण दोनों ओर पानी भर गया है। ऐसे में प्रशासन ने 12 सितंबर को 12 वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश जारी किए हैं।
अजमेर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
अजमेर में भारी बारिश ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अजमेर की बरसात का आंकड़ा 888 मिलीमीटर तक पहुंच चुका है, जो कि औसत से 338 मिलीमीटर अधिक है। सितंबर अंत तक मानसून सक्रिय रहा तो अजमेर जिला देश के औसत बरसात 1156 मिलीमीटर के आंकड़े तक भी पहुंच सकता है। मानसून के शुरुआती दौर में शहर में 1 जून से 15 जुलाई तक महज 110 मिलीमीटर बारिश हुई थी।