पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि वैशालीनगर निवासी तपिश गोयल से उसकी पहले से पहचान थी। गत 12 जनवरी को तपिश गोयल उसके घर आया। वह अपने साथ शराब की बोतल भी लेकर आया। आरोपी ने शराब का सेवन करते हुए उसको भी पिला दी। शराब के नशे में उसे होश नहीं रहा।
रात करीब ढाई बजे उसे होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। उसकी बगल में एक अंजान शख्स सोता नजर आया। वह चौंक कर उठी तो तपिश गोयल ने कहा कि यह मेरा दोस्त आशीष है। उन्होंने उसके साथ गलत काम कर उसके अश्लील वीडियो और फोटो बनाए है। उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ में मारपीट की।
उठा ले जाने की दी धमकी
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके विरोध पर तपिश ने उसका गला दबाते हुए धमकाया। आरोपी ने कहा कि वह आगामी दिनों में भी उसके साथ सामूहिक संबंध बनाएंगे। विरोध पर आरोपियों ने मारपीट कर उसके मकान में तोड़फोड़ कर दी। पीडिता की रिपोर्ट पर सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। प्रकरण में अनुसंधान थानाप्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा कर रहे है।