पुलिस अधिकारी को फोन कर खाते से उड़ाए 70 हजार, कई महीनों बाद दर्ज हुआ मुकदमा
6 फीट ऊंची दीवार की फेंसिंग (fencing) काटीवैशालीनगर करणी विहार निवासी डॉ. जगदीश सिंह चारण का जनाना रोड माकड़वाली में मकान है। डॉ. चारण ने बताया कि मकान की 6 फीट ऊंची दीवार पर लोहे के तार की फैंसिंग (fencing) लगी हुई है। चोर 6 फीट ऊंची दीवार पर लगी दीवार की फैंसिंग काट भीतर दाखिल हुए। यहां से बिजली व नल फिटिंग का सामान खोलकर ले गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने डॉ. चारण की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है।