उपलब्ध होगी ऑनलाइन रीडिंग इसके अलावा वृहत तथा मध्यम श्रेणी औद्योगिक उपभोक्ताओं की ऑनलाईन मोनिटरिंग के लिए निगम क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं के मीटर को मोडम से जोड़ा जाएगा एंव ऑनलाईन रीडिंग उपलब्ध होने से समय पर बिलिंग की जा सकेगी एवं उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली की पावर क्वालिटी में सुधार किया जा सकेगा। डीटी मीटरिंग के लिए फर्म ने पुष्कर शहर से अपना कार्य आरम्भ कर दिया है।
६६ शहरों के १८२३० पर होगा काम अनुसार इस योजना के तहत निगम के 15000 से अधिक आबादी के सभी 66 बड़े शहरो में 18230 वितरण ट्रांसफामरों पर एलटी बुशिंग से लेकर फीडर पिलर तक उचित साईज की पावर केबल लगाई जाएगी। एसएमसी बॉक्स मे एलटी ट्राईवेक्टर मीटर एवम 400.5 एम्पीयर की एलटीसीटी लगा कर इसके साथ जीपीआरएस मोडम लगा कर इसकी रीडिंग को ऑनलाईन सिस्टम से क्लाऊड आधारित डाटा सेंटर पर लगे सर्वर को भेजा जाएगा एंव मीटर डाटा मेंनेजमेंट सिस्टम पर इन ट्रांसफार्मरों से निकलने वाली विद्युत उर्जा की रिकॉर्डिंग की जाएगी।