अजमेर

ऐसा होता है पिता… बेटे को गोद में लेकर बैठा रहा, आंखों से आंसू और हाथ जोड़ते हुए बोला- मुझे नहीं करवाना चीर फाड़

राजस्थान में अस्पताल में सोमवार को आपातकालीन इकाई के बाहर डेगाना से रैफर होकर आए मरीज अशोक पुत्र चैनाराम (18) की रास्ते में ही मृत्यु हो गई।

अजमेरJul 16, 2024 / 02:36 pm

Lokendra Sainger

अपने जिगर के टुकड़े की मौत के बाद पिता के हाथ कांपने लगे। ब्रॉडडेड बेटे का शव आपातकालीन इकाई से जब मोर्चरी में वार्ड बॉय ले जाने लगा तो बीच रास्ते रोक लिया। पिता की पीड़ा जुबां पर आ गई और बोले… मुझे नहीं करवाना चीर फाड़.. मुझे बेटे की बॉडी सलामत चाहिए। आंखों से आश्रुधार और हाथ जोड़ते पिता को जैसे-तैसे समझाया। मामला राजस्थान के अजमेर जिले का बताया जा रहा है।
जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में सोमवार को आपातकालीन इकाई के बाहर डेगाना से रैफर होकर आए मरीज अशोक पुत्र चैनाराम (18) की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। वाहन से उतारकर पिता बेटे को गोद में लेकर बैठा था। ट्रॉली लेकर आए वार्ड बॉय व गार्ड की मदद से युवक को ट्रॉली पर लिटाया। हालांकि इससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। आपातकालीन इकाई में चिकित्सकों ने ब्रॉडडेड घोषित कर दिया। परिजन के अनुसार उसे सांस आने में दिक्कत थी, टीबी रोग विभाग में भी इलाज चला था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 19 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार पर लगे ये गंभीर आरोप

चिकित्सकों ने मृतक के शव को मोर्चरी में भिजवा दिया। लेकिन जब पिता को पता चला कि पोस्टमार्टम होगा तो उसने बीच रास्ते ट्रॉली रोक हाथ जोड़ लिए… बोला… मुझे बेटे का शव बिना पोस्टमार्टम चाहिए। चीर-फाड़ नहीं होनी चाहिए। बाद में बामुश्किल समझाया कि निर्धारित प्रक्रिया व डेगाना पुलिस के आने पर शव सौंप दिया जाएगा, तब पिता सहमत हुए।
यह भी पढ़ें

क्या इस्तीफा देकर बुरे फंस गए किरोड़ी लाल मीना? सवाई माधोपुर में कह दी ये बड़ी बात

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / ऐसा होता है पिता… बेटे को गोद में लेकर बैठा रहा, आंखों से आंसू और हाथ जोड़ते हुए बोला- मुझे नहीं करवाना चीर फाड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.